img-fluid

CBDT ने करदाताओं को 47318 करोड़ रुपये किए रिफंड

August 15, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 9 अगस्त तक 22.61 लाख से ज्यादा करदाताओं (22.61 lakh taxpayers) को 47,318 करोड़ रुपये (Rs 47,318 crore) से अधिक राशि के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से नौ अगस्त 2021 के बीच, जो राशि रिफंड किया है, उसमें पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड 114,241 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट्स का टैक्स रिफंड 33,078 करोड़ रुपये है।


आयकर विभाग के ट्वीट के अनुसार सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से नौ अगस्त, 2021 के बीच 22.61 लाख से ज्यादा करदाताओं को 47,318 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसमें 21,38,375 व्यक्तिगत करदाताओं को 14,241 करोड़ रुपये और कंपनी टैक्स के तहत 1,22,511 इकाइयों को 33,078 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था। यह राशि वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी अधिक था।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने हाल ही में कहा था कि वह सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से 2020-21 का रिटर्न भरते वक्त करदाताओं से लिए गए ब्याज और विलंब फीस को लौटाएगा। वहीं, कोरोनो महामारी के दौरान करदाताओं को राहत देने के इरादे से पिछले वित्त वर्ष के आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 पहले ही कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP में कोरोना के 16 नये मामले, 10 दिन से नहीं हुई कोई मौत

Sun Aug 15 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved