नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने इस वर्ष एक अप्रैल से 20 दिसंबर तक 1.38 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 1.38 crore taxpayers) को 1,44,328 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड (Income tax refund of Rs 1,44,328 crore) दिया है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2021 से 20 दिसंबर 2021 तक 1.38 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,44,328 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। विभाग ने बताया कि आयकर रिटर्न के तहत 1,35,35,261 मामलों में 49,194 करोड़ रुपये, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स मद में 2.11 लाख इकाइयों को 95,133 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है।
विभाग ने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष) में अब तक 99.75 लाख लोगों को रिफंड के तौर पर 20,451.95 करोड़ रुपये जारी किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved