बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने करदाताओं को 1,82,995 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया रिफंड

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 2.07 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 2.07 crore taxpayers) को 1,82,995 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Refunds of over Rs 1,82,995 crore) जारी किया है।


आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 21 फरवरी, 2022 तक 2.07 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,82,995 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। इसके अलावा सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 2,04,44,820 मामलों में 65,498 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स मद में 2,30,112 इकाईयों को 1,17,498 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अप्रैल, 2021 से 21 फरवरी, 2022 के बीच जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 के 1.67 करोड़ रिफंड भी शामिल है, जो 33,818.97 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मैरिटल रेप: स्त्री-पुरुष के अधिकारों का द्वंद

Fri Feb 25 , 2022
– प्रभुनाथ शुक्ल ‘मैरिटल रेप’ अब सिर्फ एक शब्द नहीं, हाल के दिनों में स्त्री अधिकार और उसके विमर्श का केंद्र बन गया है। भारत जैसे उदार देश में एक तरफ तीन तलाक और हालाला जैसी कुप्रथाएं पुरुष के एकाधिकार को साबित करती हैं। वहीं, ‘मैरिटल रेप’ यानी वैवाहिक बलात्कार भी स्त्री अधिकारों का दमन […]