नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 (financial year 2021-22) में करदाताओं (taxpayers) को अबतक 77.29 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2021 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच 77.29 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 76,21,956 करदाताओं को 27,965 करोड़ रुपये और कंपनी कर श्रेणी में 1,70,424 करदाताओं को 74,987 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।
आयकर विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अभी तक जो रिफंड करदाताओं को जारी किया है, उसमें 6,657.40 करोड़ रुपये के 46.09 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के शामिल हैं। गौरतलब है कि सीबीडीटी करदाताओं को उनके रिटर्न के आधार पर समय-समय पर रिफंड जारी करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved