img-fluid

CBDT ने करदाताओं को अब तक 1,02,952 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया रिफंड

October 28, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 (financial year 2021-22) में करदाताओं (taxpayers) को अबतक 77.29 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2021 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच 77.29 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 76,21,956 करदाताओं को 27,965 करोड़ रुपये और कंपनी कर श्रेणी में 1,70,424 करदाताओं को 74,987 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।

आयकर विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अभी तक जो रिफंड करदाताओं को जारी किया है, उसमें 6,657.40 करोड़ रुपये के 46.09 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के शामिल हैं। गौरतलब है कि सीबीडीटी करदाताओं को उनके रिटर्न के आधार पर समय-समय पर रिफंड जारी करता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

T20 World Cup: ट्रंपलन का कारनामा, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

Thu Oct 28 , 2021
दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप का 21वां मैच बुधवार की रात स्कॉटलैंड और नामीबिया (T20 World Cup, Scotland vs Namibia) के बीच खेला गया। इस मैच में नामीबिया ने गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमन की घातक गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved