• img-fluid

    सीबीडीटी ने नया फॉर्म 26एएस किया जारी, आईटीआर दाखिल कराने में होगी सहूलियत

  • July 18, 2020

    नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने संशोधित फॉर्म 26एएस जारी कर दिया है। नए फॉर्म 26एएस में रियल एस्टेट और शेयर के लेनदेन से जुड़ी जानकारी को भी शामिल किया गया है। सीबीडीटी ने शनिवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

    सीबीडीटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि करदाता को इस असेसमेंट ईयर (आकलन वर्ष) से नया 26एएस फॉर्म उपलब्ध होगा, जिसमें टैक्सपेयर्स की वित्तीय लेनदेन की अतिरिक्त जानकारियां होंगी। इनका विभिन्न कैटिगरी के फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन (एसएफटी) में जिक्र होता है। बोर्ड ने कहा है कि इस फॉर्म का इस्‍तेमाल करदाता इस आकलन वर्ष से सकेंगे।

    सीबीडीटी ने कहा कि इससे करदाताओं को इनकम टैक्‍स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने में आसानी होगी। वहीं, इस फॉर्म के विवरण में करदाता के सभी बड़े वित्तीय लेनदेन का ब्योरा शामिल होगा। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के प्रवक्ता सुरभी अहलुवालिया ने कहा कि इससे इससे ईमानदार टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइलिंग में आसानी होगी।

    उल्‍लेखनीय है कि आयकर विभाग को नकदी जमा, नकदी निकासी, चल-अचल संपत्ति बिक्री, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, शेयरों की खरीद, म्युचुअल फंड्स, शेयर बायबैक, सामानों और सेवाओं के लिए कैश पेमेंट की जानकारी बैंक, म्युचुअल फंड्स, बॉन्ड्स जारी करने वाले संस्थाओं, रजिस्ट्रार आदि से अधिक मूल्य के वित्तीय लेनदेन की जानकारी 2016 से मिल रही है। अब ये सारी जानकारी फॉर्म 26एएस में एक जगह दिखाई देगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एचडीएफसी बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में रहा 6,659 करोड़ रुपये

    Sat Jul 18 , 2020
    नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी को चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 19.6 फीसदी बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये रहा। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,568.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने शेयर बाजार को ये जानकारी शनिवार को दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved