img-fluid

CBDT ने ITR फॉर्म में इस बार किए कई बड़े बदलाव

December 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT ) ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म एक और चार को नोटिफाई कर दिया। इस बार फॉर्म में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं।

फॉर्म में क्या बदला है
इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में आपको बैंक अकाउंट के प्रकार के साथ पिछले वर्ष के अपने सभी बैंक अकाउंट के बारे में बताना होगा। टैक्स एंड कंसल्टिंग फर्म AKM Global के हेड येशू सहगल ने बिजनेस टुडे से कहा, “नए आईटीआर फॉर्म 1 में ओल्ड या न्यू टैक्स सिस्टम को चुनने की आवश्यकता को शामिल किया गया है। वहीं, आईटीआर 4 में नई कर व्यवस्था से बाहर निकलने के लिए फॉर्म 10-आईईए दाखिल करना होगा।”

सहगल आगे बताते हैं कि धारा 80सीसीएच के तहत डिडक्शन का दावा करने के लिए एक नया कॉलम जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि अग्निपथ योजना में नामांकित और 1 नवंबर 2022 को या उसके बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड की सदस्यता लेने वाले व्यक्ति जमा की गई कुल राशि पर 100% टैक्स कटौती के लिए पात्र होंगे। आईटीआर 4 में एक और बदलाव टैक्स रिटर्न में कैश टर्नओवर का खुलासा करने के लिए “कैश में प्राप्तियां” का एक नया कॉलम है।



फॉर्म कब होते हैं नोटिफाई
बता दें कि आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म चार (सुगम) सरल फॉर्म हैं। आमतौर पर वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फॉर्म मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में नोटिफाई किये जाते हैं। लेकिन पिछले साल, फॉर्म फरवरी में नोटिफाई किए गए थे। हालांकि, इस साल करदाताओं को जल्दी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने के लिए आईटीआर फॉर्म दिसंबर में ही नोटिफाई कर दिये गये हैं।

किसके लिए कौन सा फॉर्म: फॉर्म 1, सहज को 50 लाख रुपये तक की आय वाले और वेतन, एक घर, अन्य स्रोतों (ब्याज) और 5,000 रुपये तक की कृषि से आय प्राप्त करने वाले निवासी व्यक्ति भर सकते हैं। सुगम फॉर्म 2 वे व्यक्ति, हिंदु अविभाजित परिवार और सीमित देनदारी भागीदारी एलएलपी) वाली कंपनियां भर सकती हैं, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है और जिनकी कमाई कारोबार तथा पेशे से है।

Share:

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से हैं परेशान? तो इन अचूक उपायों से दूर करें सारे कष्ट!

Wed Dec 27 , 2023
ऋषिकेश (Rishikesh)। साल 2024 के शुरू होने में अब कुछ दिन रह गए हैं. ऐसे में लोगों का सवाल है कि नए साल में कहीं उनकी राशि में शनि की साढ़ेसाती तो शुरू नहीं हो रही.अगर आप शनि की पीड़ा से इस साल परेशान रहे हैं, तो आगामी नववर्ष में शनिदेव (Shani Dev) से जुड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved