नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 1 अप्रैल से 18 अक्टूबर, 2021 के दौरान 63.23 लाख से भी ज्यादा करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग (Income tax department) ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर दी जानकारी में बताया कि सीबीडीटी ने ने 1 अप्रैल से 18 अक्टूबर, 2021 के बीच 63.23 लाख से अधिक करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी के मुताबिक इसमें 61,53,231 करदाताओं को 23,026 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1,69,355 करदाताओं को 69,934 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड भी जारी किया गया है।
आयकर विभाग के मुताबिक इसके अलावा आकलन वर्ष 2021-22 का 32.49 लाख रिफंड भी शामिल है, जो कि 2498.18 करोड़ रुपये का है। आयकर विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराई है। गौरतलब है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड समय-समय पर करदाताओं को आयकर दाखिल करने के उपरांत करदाताओं को रिफंड जारी करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved