• img-fluid

    सीबीडीटी ने 40.19 लाख करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड

    November 19, 2020

    नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्‍त वर्ष में 40.19 लाख से अधिक करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

    आयकर विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक 40.19 लाख से अधिक करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग ने कहा कि अब तक 35,750 करोड़ रुपये का व्‍यक्तिगत आयकर रिफंड जारी गया किया है। इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।

    आयकर विभाग ने कहा कि सीबीडीटी ने 1 अप्रैल से लेकर 17 नवम्‍बर, 2020 तक कुल 40.19 लाख करदाताओं को 1,36,066 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। वहीं, 38,23,304 मामलों में 35,750 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 1,95,518 मामलों में 1,00,316 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ किया करार

    Thu Nov 19 , 2020
    मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल)के आगामी संस्करण से पहले अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ करार किया है। 21 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर जहीर के पूर्ण बीबीएल सीजन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। क्लब ने अंतरराष्ट्रीय रोस्टर में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved