नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड वित्त वर्ष 2020-21 में अब तक 39 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1.32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट करके ये जानकारी दी।
आयकर विभाग ने जारी एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान सीबीडीटी ने व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) मामले में 35,123 करोड़ रुपये रिफंड किए है, जबकि कॉरपोरेट कर मामले में 97,677 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं।
आयकर विभाग ने बताया कि सीबीडीटी ने 01 अप्रैल,2020 से 10 नवम्बर,2020 के बीच 3,975 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,32,800 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड 37,81,997 मामलों में 35,123 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए हैं। जबकि 1,93,813 मामलों में 97,677 रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved