• img-fluid

    सावधान: भारत में आगामी 100 दिन तक रह सकती है Coronavirus की दूसरी लहर

  • April 17, 2021

    नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व दिल्ली पुलिस (South East Delhi Police) के लिए एक विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए एक परामर्श के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती (Coronavirus second wave up to 100 days) है और इस तरह की लहरें 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण Vaccination होने और हर्ड इम्युनिटी हासिल करने तक आती रहेंगी।

    हर्ड इम्युनिटी, संक्रामक बीमारियों infectious diseases  के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से बचाव होता है। यह तब होता है जब आबादी या लोगों का समूह या तो टीका लगने पर या फिर संक्रमण से उबरने के बाद उसके खिलाफ इम्युनिटी विकसित कर लेता है। समूह की इस सामूहिक इम्युनिटी को ही हर्ड इम्युनिटी (Herd immunity) कहते हैं।

    पुलिसकर्मियों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, डॉ. नीरज कौशिक के परामर्श में कहा गया है कि नए म्यूटेंट वायरस में प्रतिरक्षा और यहां तक कि टीके का असर छोड़ने की भी क्षमता है।ऐसे लोग जिनका टीकाकरण हो चुका है, उनमें पुन: संक्रमण और मामलों का यही कारण है।


    डॉ. कौशिक के दस्तावेज में कहा गया है कि यह उत्परिवर्तित वायरस (म्यूटेटेड वायरस) इतना संक्रामक है कि यदि एक सदस्य प्रभावित होता है, तो पूरा परिवार संक्रमित हो जाता है। यह बच्चों पर भी हावी है। उन्होंने कहा कि नियमित आरटी-पीसीआर जांच म्यूटेटेड वायरस का पता नहीं लगा सकती हैं। हालांकि गंध महसूस नहीं होना एक बड़ा संकेत है कि व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है।

    परामर्श में कहा गया है, कोरोनावायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है। ऐसी लहरें तब तक आती रहेंगी जब तक कि हम 70 प्रतिशत टीकाकरण और हर्ड इम्युनिटी को प्राप्त नहीं कर लेते। इसलिए अपने सुरक्षा उपायों विशेषकर मास्क लगाना नहीं छोड़ें।

    Share:

    जानकारी लेकर चलें, आज और कल कर्फ्यू के दौरान ज्यादा अंतर से चलेगी दिल्ली मेट्रो

    Sat Apr 17 , 2021
    नई दिल्‍ली । कोरोनावायरस (Coronaviruses) के प्रसार को रोकने के लिए शहर की सरकार द्वारा सप्ताहंत में कर्फ्यू (weekend curfew) लगाए जाने के दौरान दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ट्रेनें 17 और 18 अप्रैल को ज्यादा-ज्यादा अंतराल पर चलेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved