नई दिल्ली। सोते समय(bedtime) लोगों को चाहिए एक आरामदायक बिस्तर और एक मुलायम सा तकिया जिसमें सिर रखकर आराम से सो सकें। इस दौरान कुछ लोग एक तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग मोटा तकिया या फिर अपने साथ 3-4 तकिया लेकर सोते हैं। ऐसे सोने में तो मजा बहुत आता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं? जी हां, यह तकिया कई बीमारियों (diseases) को न्योता देता है। इससे न केवल आपके गर्दन पर असर पड़ता है ब्लकि यह आपकी खूबसूरती पर भी असर डालता है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि एक से ज्यादा तकिया(Pillow) लगाकर सोने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। साथ ही जानिए यह किस तरह से आपकी सेहत(Health) पर बुरा असर डालता है।
गर्दन में अकड़न की समस्या
यदि आप सोते समय बहुत ऊंचा या फिर सख्त तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंधों और गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। जिसके चलते गर्दन में दर्द और अकड़न की समस्या हो सकती हैं। इसके साथ ही सिर के पिछले हिस्से, पीठ और गर्दन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
पिंपल्स की समस्या
ज्यादा तकिए पर सोने से उस पर गंदगी(filth), धूल, तेल और डैंड्रफ जमा होने लगता है। इसलिए जब लोग ऐसे तकियों पर सोते हैं तो हमारे चेहरे और तकिए के बीच रगड़ होती है। जिससे, त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे पिंपल्स, चेहरे पर झुर्रियां आदि होने लगती है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इन्हें अपनाने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved