img-fluid

सावधान : ऊँचा तकिया लगाकर सोना सेहत को पड़ेगा भारी, घेर सकती हैं ये समस्‍याएं

May 20, 2022

नई दिल्‍ली। सोते समय(bedtime) लोगों को चाहिए एक आरामदायक बिस्तर और एक मुलायम सा तकिया जिसमें सिर रखकर आराम से सो सकें। इस दौरान कुछ लोग एक तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग मोटा तकिया या फिर अपने साथ 3-4 तकिया लेकर सोते हैं। ऐसे सोने में तो मजा बहुत आता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं? जी हां, यह तकिया कई बीमारियों (diseases) को न्योता देता है। इससे न केवल आपके गर्दन पर असर पड़ता है ब्लकि यह आपकी खूबसूरती पर भी असर डालता है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि एक से ज्यादा तकिया(Pillow) लगाकर सोने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। साथ ही जानिए यह किस तरह से आपकी सेहत(Health) पर बुरा असर डालता है।

गर्दन में अकड़न की समस्या
यदि आप सोते समय बहुत ऊंचा या फिर सख्त तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंधों और गर्दन की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। जिसके चलते गर्दन में दर्द और अकड़न की समस्या हो सकती हैं। इसके साथ ही सिर के पिछले हिस्से, पीठ और गर्दन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।



स्पाइन से जुड़ी दिक्कतें
ऊंचा तकिया लगाकर सोने से रीढ़ की हड्डी से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं, क्योंकि सोते समय अधिक तकिए का इस्तेमाल करने से शरीर का पॉस्चर बिगड़ जाता है जिससे रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकती है। साथ ही कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

पिंपल्स की समस्या
ज्यादा तकिए पर सोने से उस पर गंदगी(filth), धूल, तेल और डैंड्रफ जमा होने लगता है। इसलिए जब लोग ऐसे तकियों पर सोते हैं तो हमारे चेहरे और तकिए के बीच रगड़ होती है। जिससे, त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे पिंपल्स, चेहरे पर झुर्रियां आदि होने लगती है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इन्‍हें अपनाने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

Share:

जून से शोरूम से वाहन खरीदते ही मिल जाएंगे वाहनों को नंबर

Fri May 20 , 2022
नहीं लगाना होंगे आरटीओ ऑफिस के चक्कर, 15 जून से प्रदेश में शुरू होगा वाहन पोर्टल पर काम इन्दौर। इंदौर सहित प्रदेश में जल्द ही नए वाहन खरीदने (buy new vehicles) पर वाहन मालिकों को शोरूम (Show Room) से ही वाहनों के नंबर मिल जाएंगे। इसके लिए उन्हें न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved