• img-fluid

    सावधान: गर्मियों में तबाही मचा सकता है डेल्‍टा वेरिएंट, इन 15 लक्षणों को न करें इग्‍नोर

  • May 05, 2022

    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) अभी खत्म होते नहीं दिख रही है। यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है। सबसे ज्यादा बुरा हालात अमेरिका, यूके, चीन और साउथ कोरिया में बने हुए हैं। कई देशों में बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन और कोरोना के सख्त नियम लागू किये गए हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बीमारी अभी खत्म नहीं होने वाली और दुनिया जल्द ही एक कोविड-19 (COVID-19) का एक नया प्रकोप देखेगी।

    मिंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में किये गए एक मॉडलिंग अध्ययन में बताया गया है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron) कम हो सकता है, लेकिन इस गर्मी (यानी अगले कुछ महीनों) में डेल्टा वेरिएंट या कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नया प्रकोप ला सकते हैं। यह अध्ययन साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट जर्नल में पिछले हफ्ते प्रकाशित हुआ है।

    इजराइल में बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ नेगेव (बीजीयू) के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में बताया गया है कि जब कोई नया स्ट्रेन आता है, तो पिछला स्ट्रेन खत्म हो जाता है लेकिन डेल्टा के मामले ऐसा नहीं हुआ है। ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट आने के बाद भी डेल्टा खत्म नहीं हुआ है।

    गर्मियों में कहर मचा सकता है डेल्टा
    शोधकर्ताओं का कहना है कि जब डेल्टा वेरिएंट आया था, तब उसने सारे वेरिएंट को खत्म कर दिया था लेकिन ओमीक्रोन डेल्टा को खत्म नहीं कर पाया। डेल्टा गर्मियों में एक बार घातक रूप ले सकता है।



    नाले के पानी से लिए गए सैंपल
    शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए नाले से सैंपल लिए और उन्होंने पाया कि डेल्टा अभी खत्म नहीं हुआ है बेशक ओमीक्रोन बढ़ गया हो। अगर ऐसा ही रहा, तो डेल्टा कभी भी घातक रूप लेकर तबाही मचा सकता है।

    डेल्टा की मौजूदा स्थिति
    कोरोना की चौथी लहर के लिए ओमीक्रोन और उसके सबवेरिएंट जिम्मेदार हैं। अगर मौजूदा नए मामलों को देखा जाए, तो डेल्टा के मामले देखने को नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर देशों में ओमीक्रोन बीए।1, बीए।2 और एक्सई जैसे सबवेरिएंट के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं।

    डेल्टा के लक्षण
    ZOE ऐप के आंकड़ों के अनुसार, डेल्टा स्ट्रेन के लक्षण लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं. अगर किसी ने कोरोना के दोनों टीके लगवा रखे हैं, तो उसे नीचे दिए गए लक्षण महसूस हो सकते हैं।

    सिरदर्द
    नाक बहना
    छींक आना
    गला खराब होना
    गंध की हानि
    यदि आपने एक टीका लगवाया है तो-

    सिरदर्द
    नाक बहना
    गला खराब होना
    छींक आना
    लगातार खांसी
    यदि आपने टीके नहीं लगवाए हैं, तो-

    सिरदर्द
    गला खराब होना
    नाक बहना
    बुखार
    लगातार खांसी

    कोरोना की मौजूदा स्थिति
    मौजूदा समय में लगभग सभी देश कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहे हैं। कई देशों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि कई देशों में संख्या बहुत कम है। भारत में पिछले हफ्ते से नए मामलों की संख्या में उछाल आया है। सबसे ज्यादा बुरे हालात अमेरिका, यूके और चीन में बने हुए हैं।

    कोरोना से बचाव के उपाय
    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है जबकि कई देशों में कोरोना से जुड़े नियमों को फिर से लागू कर दिया गया है। इस बीच एक्सपर्ट्स बूस्टर डोज लगवाने और मास्क पहनना जैसे पुराने नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

    Share:

    IPL : धोनी के आउट होते ही विराट कोहली ने गुस्से में क्‍यों दी गाली!, जानिए वजह

    Thu May 5 , 2022
    पुणे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर ने अपने हार के सिलसिले के तोड़ा। वहीं इस हार के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved