नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश के न्यायालय और न्याय व्यवस्था की जिम्मेदारियों का खाका खींचा। उन्होंने कहा कि ये याद रखना चाहिए कि न्यायालयों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए फैसलों और जनकल्याण के कार्यों को बल देने के आधार पर ही जाना जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ शब्दों से कुछ नहीं होगा कार्य परिणिति ही पहचान का आधार है।
दरअसल पिछले कुछ वर्षों में न्यायालयों के कई ऐसे फैसले रहे हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए। उन्हीं विषयों को लेकर आज कपिल सिब्बल ने न्यायालयों की जिम्मेदारी और संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा का ताना-बाना बुना। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, “आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन हमें आज के दिन की महत्ता का ध्यान रखना होगा। न्यायालयों को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता और हमारे संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उनके शब्दों और घरानों द्वारा नहीं बल्कि कारणों से निपटने में उनके कार्यों द्वारा आंका जाएगा।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved