• img-fluid

    रात को इतने गुंडे-बदमाश पकड़े कि वाहन कम पड़े, लोडिंग में भरकर ले गए

  • December 11, 2022

    • कोई टंकी में तो कोई बिस्तर पेटी में छुपा था, लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच पाया

    इंदौर। शहर के साथ-साथ कल देहात क्षेत्र के थानों में भी पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान प्रभावी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान जेल से छूटे बदमाश भी हत्थे चढ़ गए। शहर में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस के पास बदमाशों को थाने ले जाने के लिए वाहन कम पड़ गए थे। इस पर लोडिंग वाहनों में बैठाकर उन्हें थाने भिजवाया गया। संयोगितागंज पुलिस ने रेसीडेंसी एरिया, व्हाइट चर्च, एमवाय के पीछे, दवा बाजार, पारसी मोहल्ला, उषागंज क्षेत्रों से कई बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने 15 दिन पूर्व जेल से बाहर आए हर्षदीप और उसके साथी आशू को भी गिरफ्तार किया।


    ये हत्या के मामले में छूटने के बाद वारदात करने लगे। कॉम्बिंग गश्त के दौरान एफआरबी पुलिस वाहन भी कम पड़ गए थे। ग्रामीण एसपी भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि देहात क्षेत्र में 85 स्थायी वारंट, 3 अस्थायी वारंट के अलावा 43 पुराने बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे। कुछ तो घर पर सोते मिल गए। खुड़ैल में तीन पुराने लुटेरे भी देवगुराडिय़ा के पास पकड़ाए। रात की कार्रवाई के दौरान परदेशीपुरा पुलिस शिवाजी नगर पहुंची तो वहां रहने वाला आकाश उर्फ अक्कू नामक वारंटी घर की छत पर पानी की टंकी में जाकर छुप गया तो कोई बदमाश बिस्तर पेटी में घुस गया था।

    Share:

    BCCI को लेकर फिर तिलमिलाए PCB अध्यक्ष रमीज राजा, कहा- भारत के बिना भी हमारी क्रिकेट चल रही

    Sun Dec 11 , 2022
    मुल्तान। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई पर नए सिरे से प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम हमारे साथ नहीं खेल रही है तो कोई बड़ी बात नहीं है। उनके बिना भी हमारी क्रिकेट चल रही है। उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि अगर पाकिस्तान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved