उज्जैन। कल रात मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी ने पुलिस टीम के साथ हासामपुरा रोड पर खड़ी एक इनोवा कार में दबिश दी जिमसें दो लोग बैठे मिले। पुलिस ने बताया कि दोनों आईपीएल का सट्टा कर रहे थे। उनके पास से 6 मोबाईल और नगदी रुपए जब्त हुए हैं। शहर में इन दिनों कई स्थानों पर आईपीएल का सट्टा चल रहा है। कल रात 11 बजे सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने चिंतामण थाने के पुलिस बल के साथ हासामपुरा रोड पर खड़ी एक इनोवा कार में दबिश दी और उसमें बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाईल और नगदी 5 हजार रुपए जब्त किए। पकड़ाए आरोपियों के नाम कमलेश दास निवासी वेदनगर और अनिल शर्मा निवासी छोटा सराफा है। पुलिस ने बताया कि उनके मोबाईल को जाँच के लिए भेज दिया गया है तथा उनके कब्जे से बड़े सट्टे का कारोबार उजागर हो सकता है। इधर पुलिस ने मेट्रो टॉकीज की गली से परसों रात 10 लाख से अधिक की नगदी जब्त कर आईपीएल का सट्टा पकड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved