- 91 सौ की नगदी बरामद, हर मर्तबा पुलिस को चकमा दे भागता है मुख्य सटोरिया बल्लू
जबलपुर। लोगों को कमीशन में सट्टा पट्टी लिखने का काम देकर लाखों रुपये का अवैध कारोबार कर रहा बल्लू केवट हर मर्तबा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। आरोपी क्षेत्र का मुख्य सटोरिया है, जिसका गंगानगर से लेकर एकता चौक व अन्य स्थानों पर सट्टे का कारोबार चलता है। पुलिस ने इसके पूर्व भी जब उसके गुर्गो को पकड़ा तब भी वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। बीती रात भी क्राईम ब्रांच की टीम ने गढ़ा पुलिस के साथ मिलकर एकता चौक पर दबिश देकर एक महिला सहित चार सटोरियों को दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने 91 सौ रुपये की नगदी व हजारों के हिसाब-किताब की सट्टा पट्टी बरामद की है। उक्त सभी आरोपी बल्लू केवट के कहने पर ही सट्टा पट्टी लिखते है, अब पुलिस मुख्य सटोरियें बल्लू की सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि एकता चौक निवासी बल्लू केवट सट्टा खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी। जहॉ मुख्य सटोरिया बल्लू केवट भागने में सफल हो गया, सट्टे के अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी रोहणी उर्फ रोनाल्ड उम्र 32 वर्ष निवासी मेडिकल कालेज गढ़ा, आमिर खान उम्र 23 वर्ष निवासी बजरंग नगर गढा, किशन रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी तिलहरी, श्रीमति आशा केवट उम्र 35 वर्ष निवासी गंगा सागर तालाब के पास गढ़ा को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर किशन ने सट्टा लिखना स्वीकार करते हुये बताया कि सट्टा लिखकर सट्टे की रकम आशा केवट को रखने के लिये देते थे। सटोरियों से नगद 9 हजार 100 तथा सट्टा पट्टी की रसीद बुक जप्त करते हुये सभी सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार मुख्य सटोरिये बल्लू केवट की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपियों को पकडऩे में क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह , प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक मोहित, खेमचंद, वीरेन्द्र थाना गढा के सहायक उप निरीक्षक जगदीश चडार, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक नीरज, अरूण, महिला सैनिक उमा की सराहनीय भूमिका रही।