जबलपुर। अधारताल पुलिस ने करौंदा बायपास स्थित पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को दबोचा है। जो पूरी योजना और तैयारी के साथ पेट्रोल पूंप को लूटने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तलवार, चाकू व पेचकस सहित अन्य सामग्री बरामद की है, जो कि चाय-पान के टपरे के समीप योजना बना रहे थे और उसी समय देररात पुलिस की दो टीमों ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, जिसमें पनागर व कटंगी की लूट भी शामिल हो सकती है, बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।
पुलिस ने बताया कि मध्यरात्रि सूचना मिली कि पेट्रोल पंप में महाराजपुर के आसपास रहने वाले पांच आरोपी डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो टीमें गठित कर मौके पर रवाना की। जहां पर पुलिस ने दोनों ओर से घेराबंदी करते हुए मौके से आरोपी मंगल चौधरी ज्ञानगंगा स्कूल के समीप महाराजपुर, अभिनव शर्मा, हर्ष केवट, विमल विश्वास, सौरभ तुत्तल को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने तलवार, चाकू, पेचकश, टॉर्च, रॉड व दो मोटर साइकिलें बरामद की है।
पनागर में हुई लूट का खुलासा
पुलिस गिरफ्त में आये उक्त आरोपियों ने पनागर थाना क्षेत्र के पान उमरिया क्षेत्र में विगत रात्रि एक व्यक्ति के सामने अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका कीमती मोबाईल व 15 हजार रुपये लूट लिये थे। पूछताछ पर आरोपियों ने उक्त वारदात को कबूल किया है। वहीं कटंगी पेट्रोल पंप में हुई गत् दिवस लूट में भी उक्त आरोपियों के शामिल होने की संभावना है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रहीं है।
पूरा पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना
अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने पूरा पेट्रोल पंप लूटने की योजना तैयार कर ली थी, जो कि अलसुबह अपनी वारदात को अंजाम देते, इससे पहले पुलिस ने दोनों ओर से घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved