जबलपुर। कच्ची व जहरीली शराब की रोकथाम के लिये प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। जिस कारण रोजाना ही पुलिस अवैध तस्करी करने वालों पर अपनी नजरे जमाएं हुए है। बीती देरशाम ग्वारीघाट पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है तो वहीं बरगी पुलिस ने भी दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने मामले में दोनो मोटर साइकिलों को जप्त करते हुए आरोपियों 128 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
ग्वारीघाट टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति पिपरिया गांव की तरफ से बिना नम्बर की मोटर सायकिल में 02 बोरियों में कच्ची शराब लेकर आ रहे है। जो भटौली होते हुये तिलहरी जायेगें। तत्काल भटौली वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गयी। जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम जितेन्द्र चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर शास्त्रीनगर तिलवारा तथा दूसरे ने अपना नाम संतोष पुरी गोस्वामी उम्र 35 वर्ष निवासी तिलहरी विस्थापित नई बस्ती गोराबाजार बताया। दोनो बोरियों को खोलकर चैक किया गया तो बोरियों के अंदर पारदर्शी प्लास्टिक की पॉलिथिन में कच्ची शराब 68 लीटर भरी हुई मिली। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने थाना बरगी अंतर्गत ग्राम खिरहनी के एक व्यक्ति से शारदा उर्फ छोटे बर्मन निवासी तिलहरी विस्थापित नई बस्ती गोराबाजार के कहने पर लाना बताये। शारदा बर्मन उम्र 30 वर्ष को भी सरगरमी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं बरगी पुलिस ने बहौरीपार टोल प्लाजा के पास चैकिंग के दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन. एस. 8980 में सवार 02 व्यक्ति को रोका। जिनके पास मोटर सायकिल में दोनो ओर नीले प्लास्टिक की जरी कैन बांधे हुये थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिनेश दुबे उम्र 30 वर्ष एंव दूसरे ने अपना नाम सुग्रीव कुड़ापा उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चूरिया थाना बरगी के बताये। पुलिस ने उनके पास से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved