संतनगर। उपनगर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोडक्शन फोर्स ने इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों से नजर आने के नाम पर जबरिया वसूली करने वाले किन्नरों की धरपकड़ शुरू कर दी है आरपीएफ थाना प्रभारी श्रीमती सरिता बघेल ने बताया कि पिछले 2 माह के दौरान एक दर्जन से अधिक किन्नरों पर रेल्वे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रतलाम, इंदौर की तरफ से भोपाल आने वाली ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्री का से जबरिया वसूली करने की शिकायतें मिल रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved