• img-fluid

    शराब पीने के लिए 500 रुपये की रंगदारी मांगने वाला पकड़ाया, कल दो बोहरा भाई को मार दिए थे चाकू

  • September 25, 2021

    उज्जैन। कल शाम आर्य समाज मार्ग पर रंगदारी वसूलने की घटना हुई और 500 रुपए नहीं देने पर दो बोहरा भाईयों को चाकू मार दिए। बीचबचाव करने आए व्यापारी के भाई को भी उसने घायल कर दिया तथा वहाँ से भाग निकला। रात में आरोपी को चरक अस्पताल के समीप पुलिस ने पकड़ा। क्षेत्र में आए दिन दुकानदारों से कुछ आसामाजिक तत्व डिमांड करते हैं। कोतवाली थानाप्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि आर्य समाज मार्ग निवासी कूलर व्यापारी युसुफ अली फखरुद्दीन और उनके भाई तालिब हुसैन दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक बदमाश उनके पास पहुँचा और रंगदारी करते हुए उसने व्यापारी का मोबाईल छीन लिया तथा धमकाते हुए बोला कि मुझे कपिल बसोड़ कहते हैं और तुम मुझे शराब पीने के लिए 500 रुपए दो। इस पर व्यापारी ने विरोध किया तो उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस पर व्यापारी के भाई तालिब हुसैन बीच बचाव को आए तो उन्हें भी चाकू से घायल कर दिया।


    इस दौरान भागते समय बदमाश को कर्मचारी ने पकडऩा चाहा तो उसे भी घायल कर वह बाईक से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और घायल व्यापारी भाईयों को अस्पताल भिजवाया। व्यापारी के बताए अनुसार चाकू मारने वाले बदमाश की पहचान कपिल पिता रमेश बसोड़ निवासी शांति नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीलगंगा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान रात 9 बजे वह चरक अस्पताल के समीप स्थित चौपाटी के समीप आरोपी कपिल बसोड़ घूमते हुए मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कपिल के खिलाफ नीलगंगा सहित अन्य थानों में 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं। टीआई ने बताया कि आरोपी की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है तथा जानकारी मिलने के बाद उसके मकान ढहाया जा सकता है और उस पर रासुका में कार्रवाई भी की जाएगी।

    Share:

    इंदौरी बारिश के बाद सुबह शिप्रा के छोटे पुल पर पानी चढ़ गया

    Sat Sep 25 , 2021
    उज्जैन। कल दिनभर उज्जैन में मौसम खुला रहा लेकिन इंदौर में बारिश हुई, इसी के चलते कल शाम से शिप्रा नदी में पानी बढऩा शुरू हो गया था और सुबह भी घाट के कई मंदिर डूबे हुए हैं। इंदौर में हो रही लगातार बारिश के कारण गंभीर डेम भर गया है, वहीं शिप्रा का जलस्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved