|
जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों में अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है। बीती रात क्राईम ब्रांच की टीम ने खमरिया पुलिस के साथ मिलकर अमझर घाटी पर घेराबंदी कर एक बुलेरों वाहन को पकड़ा। जिसमें साढ़े 12 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब की 177 पेटी पकड़ी गई। वहीं बेलबाग पुलिस ने जंजीरा पुल के पास ईकों स्पोर्ट्स में अवैध शराब लेकर जा रहे एक आरोपी को दबोचा है। कार से पांच पेटी अंग्रेजी शराब करीब 40 हजार की बरामद की गई है। पुलिस ने शराब व दोनों वाहनों को जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डम की ओर से बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1467 मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लायी जा रही है। जिस पर क्राईम ब्रांच व खमरिया पुलिस की टीम ने अमझर घाटी में भवानी क्रेशर के पास दबिश देते हुये घेराबंदी कर कुण्डम की ओर से आ रही मुखबिर के बताये नम्बर की बुलेरो पिकअप को रोका। पिकअप वाहन रोकते ही बुलेरो का चालक बुलेरो की चाबी लेकर जंगल की ओर भागने लगा, जिसका पीछा किया जो जगल में भागने मे सफल हो गया। बुलेरो वाहन के अंदर अग्रेजी गोवा एवं बाम्बे स्पेशल शराब की पेटिया लोड थी। जिसके बाद पुलिस उक्त बुलेरो वाहन को टोचन कर खमरिया थाने लेकर आई। चैक करने पर बुलेरो के अंदर गोवा अंग्रेजी शराब की 31 पेटी एवं बाम्बे अग्रेजी शराब की 146 होना पायी गयी कुल 177 पेटियो में 180 एमएल के 50-50 पाव भरे हुए है। बुलेरो वाहन में अवैध रूप से लोड 177 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 40 हजार रूपये की मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार चालक की तलाश हेतु वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक के सम्बंध में पतासाजी शुरु कर दी है।
ईको स्पोट्र्स में पकड़ायी शराब
वहीं बेलबाग पुलिस ने बीती रात जंजीरा पुल के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर ईकों स्पोटर््स वाहन क्रमांक एमपी 20 सीई-5913 को पकड़ा। जिसके अंदर पांच कार्टूनों में अंग्रेजी शराब भरी पायी गई। पुलिस ने उक्त वाहन से तीन कार्टूनों में बैगपाईपर के 48-48 पाव बरामद किये। वहीं मैकडाबल के एक कार्टून में 48 पाव व दूसरे कार्टून में 11 बॉटल रम की भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि उक्त शराब कीमत करीब 40 हजार है। पुलिस ने आरोपी चालक बरेला रिछाई निवासी गोविंद यादव पिता कंधीलाल यादव को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved