img-fluid

शहर के अलग-अलग इलाकों से हथियारबाज पकड़ाए

August 22, 2023

इन्दौर। शहर (Indore) में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर हथियारों के साथ घूमने वाले करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को दबोचा है।


कल विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए चैकिंग अभियान (Checking) के तहत कनाडिय़ा क्षेत्र के गोकुल नगर चौराहा पर संदिग्ध दिखाई दे रहे लोकेश झांसिया निवासी गांधी ग्राम बस्ती खजराना की तलाशी ली तो उसके पास एक धारदार चाकू बरामद हुआ। परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura police) ने भी सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड से विक्टर मसीह निवासी जनता क्वार्टर को एक लोहे की तड़तड़ी के साथ दबोचा है। वहीं सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस ने यादव मोहल्ला महू में रहने वाले राजा यादव को एक चाकू के साथ पकड़ा है। इसी प्रकार चन्दन नगर ने भी अलग-अलग स्थानों पर चलाए अपने अभियान के तहत ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित नया गार्डन के पास से समीर निवासी ग्राम नरवल को तो वहीं गंगा नगर देसी कलाली के सामने से सोहेब निवासी हाजी कालोनी खजराना चाकुओं के साथ दबोचा। द्वारकापुरी पुलिस ने विदूर नगर और 60 फीट रोड पर चैकिंग अभियान चला कर क्रमश: रंजीत पंचोले निवासी ऋषि पैलेश कालोनी और रोशन राठौर निवासी श्राद्धा सबुरी कालोनी को तड़तड़ी और स्प्रींग वाले चाकुओं के साथ पकड़ते हुए हवालात में डाला है।

Share:

ओवैसी की पार्टी की 3 और 5 नंबर पर नजर

Tue Aug 22 , 2023
संभाग में कई मुस्लिम बहुल सीटों का करवा चुके हैं सर्वे इंदौर। संजीव मालवीय असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की निगाह प्रदेश पर तो है ही, साथ ही मुस्लिम बहुल (Muslim majority) 3 और 5 नंबर विधानसभा ( assembly) पर भी बनी हुई है, जहां से वे अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved