जबलपुर। पनागर की ओर से सुंदरपुर एक पिकअप बोलेरो वाहन में बैलो को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों को लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के सुर्पुद कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।पुलिस ने बताया कि खमरिया बीरनेर निवासी अनिल कुशवाहा अपने अन्य साथियों के साथ एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी-4508 के चालक पुष्पराज सिंह को पकड़कर लाया और शिकायत दर्ज करायी कि उक्त वाहन में बैलों को क्रूरता पूर्वक भरकर सुंदरपुर की ओर ले जाया जा रहा था।
वहीं उसका एक साथी जो कि पिकअप वाहन के आगे-आगे मोटर साइकिल में चल रहा था, उन्हें देखकर बाईक छोड़कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने पिकअप वाहन चालक पुष्पराज सिंह व अंतलाल यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस ने उक्त वाहन से नौ बैलों को बरामद किया, जिन्हें सुरक्षित स्थान भिजवाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved