न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया प्रांत (province of california) की सीमा चौकी पर लगी बाड़ कूदकर भीतर जाने का प्रयास करते 17 भारतीयों (17 Indians) समेत सौ लोगों (Hundreds of people caught) को सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने पकड़ लिया। सैन डियागो सेक्टर सीमा गश्ती पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के करीब दो बजे की है। भीतर घुसने का प्रयास करने वाले सभी लोग अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका के निवासी हैं।
अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इन सभी लोगों को एजेंट लेकर आए थे और इन्हें बाड़ कूदकर जाने का रास्ता दिखाया। इस समूह में ज्यादातर स्पेनिश नहीं जानने वाले लोग है। इस कारण पूछताछ में सुरक्षा बलों को अनुवादकों की मदद लेनी पड़ी। इन सभी को निकटवर्ती थाने ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। ये सभी इसमें पास हो गए।
समूह में 79 लोग अकेले तो 18 परिवार के सदस्य
इस समूह में शामिल लोगों में 79 अकेले वयस्क हैं, जबकि 18 परिवारों के साथ हैं। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। समूह के लोग 12 देशों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें 37 सोमालिया, 17 भारत, छह अफगानिस्तान, चार पाकिस्तान, तीन ब्राजील के मूल निवासी हैं।
इस साल पकड़े गए हैं 1,45,618 अवैध प्रवासी
सैन डियागो सेक्टर में वित्त वर्ष 2022 में 1,45,618 अवैध प्रवासी पकड़े गए हैं। इनमें से 44,444 मैक्सिको से थे, जबकि बाकी अन्य देशों से।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved