- भेड़ाघाट पुलिस की कार्रवाई, 8 हजार 3 सौ की नगदी बरामद
जबलपुर। भेड़ाघाट पुलिस ने चौकीताल इस्कॉन मंदिर के पास दबिश देकर 8 जुआडिय़ों को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए 8 जुआडिय़ों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 हजार, तीन सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। भेड़ाघाट टीआई शफीक खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि इस्कान मंदिर चौकीताल के आगे बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल भेड़ाघाट पुलिस के द्वारा दबिश दी गई।
जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अजीत शर्मा निवासी व्यास मोहल्ला पनागर, बैनी प्रसाद सोनी निवासी बड़ी खेरमाई हनुमानताल, राहुल सिंह राजपूत निवासी त्रिमूर्ति हॉटल के पास बजरंग नगर माढ़ोताल, राजेन्द्र कोरी निवासी भोलेनाथ मंदिर के पास गुप्तेश्वर गोरखपुर, आकाश चौधरी निवासी नेमा गार्डन गोहलपुर, नरेन्द्र अहिरवार निवासी शारदा मंदिर के पास स्टार सिटी चमननगर माढ़ोताल, प्रशंात पासी निवासी सिद्धार्थी मंदिर के पास खटीक मोहल्ला हनुमानताल , रामगोपाल श्रीवास्तव निवासी रेल्वे लाईन के पास हनुमानताल के बताये। पुलिस ने जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते नगद 8 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।