img-fluid
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of india) जल्द ही गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. फिच रेटिंग्स के अनुसार RBI इसके लिए जल्द ही नई गाइडलाइंस पेश करेगा, जिससे गोल्ड लोन में स्पष्टता और पारदर्शिता आएगी. फिच रेटिंग्स के अनुसार गोल्ड लोन के बिजनेस के छोटे खिलाड़ियों को नई गाइडलाइन से थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन मुथूट फाइनेंस लिमिटेड और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड जैसे बड़े गोल्ड लोन देने वाले प्लेयर्स के लिए ये गाइडलाइंस अच्छे अवसर ला सकती है.15 अप्रैल यानी मंगलवार को शेयर बाजार में RBI की गोल्ड लोन गाइडलाइन के आने का फायदा भी मिला. जहां मुथूट फाइनेंस के शेयर दोपहर 2 बजे के आसपास 1.6% की तेजी के साथ 2038.70 पर ट्रेंड कर रहे थे, वहीं मणप्पुरम के शेयर भी 1.06% की तेजी के साथ 225.80 पर ट्रेंड कर रहे थे.

फिच रेटिंग्स के अनुसार गोल्ड लोन पर जो RBI की नई गाइडलाइन आएगी उससे इस सेक्टर में जो अनिश्चितता है वो खत्म होगी. साथ गोल्ड लोन सेक्टर में तेजी के साथ मजबूती आएगी, लेकिन इस सबके बीच RBI की नई गाइडलाइन से कागजी कार्रवाई थोड़ी बढ़ेगी और इस असर गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFI) पर पड़ेगा. आपको बता दें पिछले हफ्ते RBI की मॉनिटरिंग पॉलिसी की बैठक हुई थी, जिसमें RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने गोल्ड लोन पर आने वाली नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती भी की थी.अभी गोल्ड लोन देने वाली कंपनी लोन टू वैल्यू (LTV) रेशियों का पालन नहीं करती हैं. साथ ही कुछ गोल्ड लोन देने वाली कंपनी ग्राहकों की तरफ से गिरवी रखी जाने वाली गोल्ड ज्वैलरी के स्टोरेज के लिए फिनटेक एजेंट्स और थर्ड पार्टी कंपनियों की सर्विस लेती हैं, लेकिन पहले ये काम गोल्ड लोन कंपनियां खुद ही करती थी. आपको बता दें गोल्ड लोन में थर्ड पार्टी के इंवॉल्वमेंट को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ठीक नहीं मानता. इसलिए भी RBI गोल्ड लोन पर नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है.

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025
इंदौर। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में वक्फ बोर्ड बिल (Wakf Board Bill) पास होने के बाद इंदौर के संत समाज में इसको लेकर उत्साह है।

आज राजबाड़ा चौक पर संत समाज तख्तियां लेकर खुशी का इजाहर करते नजर आए। संत हाथों में भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार के बोर्ड लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी पीएम मोदी और सांसदों का आभार जताया और कहा कि इससे कानून से गरीब मुसलमानों को फायदा मिलेगा।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025
नई दिल्ली । अमेरिका (America)के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump)ने सैकड़ों अप्रवासियों(Hundreds of immigrants) को अल सल्वाडोर (El Salvador)में निर्वासित कर दिया है। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय में हुआ है जबकि अमेरिका की एक संघीय अदालत के जज ने विदेशी दुश्मन कानून अधिनियम के तहत निर्वासन पर अस्थाई रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था। अदालत के फैसले के बाद हुई इस कार्रवाई का बचाव करते हुए ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि जिस समय अदालत यह फैसला सुना रही थी उस वक्त इन व्यक्तियों को लेकर विमान उड़ान भर चुके थे।रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स ई बोसबर्ग ने शनिवार को निर्वासन पर अस्थाई रूप से रोकने का आदेश जारी कर दिया था। ट्रंप प्रशासन के पक्ष से आए वकीलों ने उन्हें उस वक्त बताया कि अप्रवासियों को लेकर दो विमान पहले ही उड़ान भर चुके हैं। इनमें से एक अल सल्वाडोर जा रहा है, जबकि दूसरा होंडुरास की तरफ जा रहा है।

विमानों के उड़ान भरने के बारे में जानकारी मिलते ही जज ने मौखिक रूप से उन्हें वापस लाने का आदेश दे दिया। लेकिन अब जबकि विमान अल सल्वाडोर और होंडुरास पहुंच चुके हैं तो स्पष्ट है कि अधिकारियों ने उनके मौखिक आदेश को नहीं माना।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रशासन पर लग रहे अदालत के आदेश के उल्लंघन के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अदालत का आदेश मानने से इनकार नहीं किया है। हालांकि इस आदेश का कोई वैधानिक आधार नहीं है। जज ने जिस वक्त यह आदेश जारी किया था उस वक्त विमान उड़ान भर चुके थे।ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर के प्रोफेसर स्टीव व्लाडेक ने कहा कि बोसबर्ग ने जो आदेश जारी किया था उसमें विमानों को वापस लाने का जिक्र नहीं था लेकिन उन्होंने इसे मौखिक रूप से तो कहा ही था। ट्रंप प्रशासन कानूनी रूप से अपने आप को सही ठहरा सकता है लेकिन यह तो पक्का है कि उन्होंने जज के फैसले की भावना का उल्लंघन किया है।व्लाडेक ने कहा कि इस घटना के बाद यह होगा की अदालते अपने आगामी आदेशों में और अधिक स्पष्ट होंगी और सरकार को कोी भी छूट देने के पहले सोचेंगीं।

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025
इंदौर। सुदामा नगर (Sudama Nagar) को अन्नपूर्णा (Annapurna) से जोड़ने वाली मास्टर प्लान (master plan) की सड़क का महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा निरीक्षण ( inspected) किया गया महापौर ने कहा कि पिछले चालीस सालो झुग्गी बस्ती थी जिसका व्यवस्थित विस्थापन किया गया और प्रधानमंत्री आवास में स्थान दिया यहाँ रोड पश्चिम क्षेत्र की लाइफ़ लाइन बने इस दृष्टि से इसको बनाने का काम शुरू किया आगामी दो माह में इसका स्वरूप दिखने लगेगा सुदामा नगर से आवागमन की दृष्टि से कनेक्टिविटी कैसे हो ग्रिन बेल्ट कैसे डेवलप हो साथ ही यातायात सुगम रहे इस दृष्टि से निरीक्षण किया है दौरे के दौरान स्थानीय विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित संबंधित अधिकारी स्थानीय पार्षद सहित रहवासी उपस्थित रहे

सुदामा नगर को अन्नपूर्णा से जोडऩे वाली मास्टर प्लान की सड़क का...

January 21, 2025
नई दिल्ली. स्पेसएक्स (SpaceX) के छठे स्टारशिप (Starship) के टेस्ट फ्लाइट (Test Flight) की समुद्र में सॉफ्ट लैंडिंग (Soft Landing) हुई. मेक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग के बाद इसमें विस्फोट (exploded) हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली स्टारशिप कहा जाता है. इस टेस्ट में बूस्टर को लॉन्च करने के बाद वापस लॉन्चपैड पर कैच किया जाना था, लेकिन सभी पैरामीटर ठीक नहीं होने के कारण इसे पानी में लैंड कराने का फैसला लिया गया.https://twitter.com/NASASpaceflight/status/1858995632247370203इस रॉकेट स्टारशिप को भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस फैसिलिटी से लॉन्च किया गया था. यह शुरुआत में सफलतापूर्वक टेकऑफ हुआ. लेकिन लॉन्चपैड पर लौटने में नाकाम होने पर उसकी पानी में लैंडिंग कराई गई.बता दें कि इससे पहले स्पेसएक्स के पांचवें स्टारशिप की लॉन्चिंग और लैंडिंग ने इतिहास रच दिया था. लॉन्चिंग तो पहले के चार स्टारशिप रॉकेटों की तरह ही थी लेकिन लैंडिंग खास थी. इस बार स्टारशिप का बूस्टर यानी पहला स्टेज समंदर में तैरते प्लेटफॉर्म या लॉन्च पैड पर लैंड नहीं हुआ. वह जमीन को छू भी नहीं पाया. इससे पहले लॉन्च पैड के मैकेनिकल आर्म्स Mechazilla ने उसे हवा में ही पकड़ लिया. भविष्य में यही तकनीक स्पेसएक्स अपने लॉन्च में करेगा.स्पेसएक्स के सीईओ और मालिक Elon Musk ने इस बार चुनौती का स्तर बढ़ा दिया था. उन्होंने बूस्टर की लैंडिंग के लिए मैकेनिकल आर्म्स का इस्तेमाल कराया. वह भी लॉन्चिंग से सिर्फ सात मिनट के अंदर. इस बार लॉन्च पैड में विशालकाय और मजबूत आर्म्स लगाए गए थे. जिन्होंने 232 फीट लंबे बूस्टर को चॉपस्टिक की तरह खुद में फंसा लिया. मेकाजिला एक तरह की मैकेनिकल बांह हैं, जो रॉकेट बूस्टर को नजदीक आते ही पकड़ लेता है.

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025
इंदौर। गत रात इंदौर (Indore) में निकले चल अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के चल समारोह (Moving ceremony) में झांकी (Tableau) और अखाड़ों (Arenas) के स्वागत के लिए लगाए गए मंच पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

इंदौर में निकल रहे अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में असामाजिक तत्वों की भी झांकी देखने को मिल गई... सामने आए वीडियो के मुताबिक जेल रोड के नॉवेल्टी मार्केट के पास लगे मंच पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया... इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले और जमकर मारपीट हुई, वहीं मंच को भी तोड़ दिया गया..!
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मालदीव (maldives)की संसद में रविवार को विशेष सत्र के दौरान सत्तापक्ष (ruling party)और विपक्ष के सांसदों (MPs)में जमकर मारपीट हुई। इससे संसद की कार्यवाही बाधित (proceedings disrupted)हो गई। इस विशेष सत्र का आयोजन राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के अनुमोदन के लिए किया गया था। संसद में हंगामे के कारण मुइज्जू सरकार का बड़ा फैसला अटक गया। खबरों के मुताबिक मालदीव में संसदीय अनुमोदन पर महत्वपूर्ण मतदान निर्धारित था। लेकिन सांसदों के बीच लड़ाई के कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई।

स्थानीय ऑनलाइन पोर्टल अधाधु की तरफ से साझा किए गए वीडियो में सत्तारूढ़ गठबंधन की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के सांसद विपक्षी मालदीव डेमोक्रेकिट पार्टी (एमडीपी) के सदस्यों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। सांसद लात-घूंसे चला रहे हैं। अधाधु के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की तरफ से विपक्षी सांसदों को चैंबर में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद मारपीट शुरू हुई।https://twitter.com/sidhant/status/1751636339341283462दरअसल, विपक्षी दल एमडीपी ने मुइज्जू कैबिनेट के चार सदस्यों के मंत्री के रूप में अनुमोदन से इन्कार कर दिया था। एमडीपी के पास संसद में बहुमत है। पीएनसी व पीपीएम के मुताबिक, चार सदस्यों की मंजूरी रोकने का एमडीपी का कदम लोगों को दी जाने वाली सेवाओं में बाधा डालने जैसा है। मुइज्जू के मुख्य सलाहकार व पीएनसी अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने बिना अनुमति के भी मंत्रियों के दोबारा नियुक्त होने के अधिकार का बचाव किया।एंबुलेंस बुलाने की नौबत आईमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव की संसद में हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। इसमें शहीम ईसा का पैर पकड़ते और एक साथ गिरते देखे जा सकते हैं। एक अन्य वीडियो में ईसा को शहीम की गर्दन पर लात मारते और बाल खींचते भी देखा गया। वीडियो फुटेज में संसद में मौजूद अन्य सदस्य शहीम को बाहर की तरफ धकेलते देखे गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि संसद सदस्य को चोट भी लगी, जिसके कारण एंबुलेंस बुलानी पड़ी।राष्ट्रपति के सलाहकार बोले- मंत्रियों को फिर से नियुक्त होने का अधिकारखबर के मुताबिक मंत्रियों को संसद में दोपहर 1.30 बजे मौजूद रहना था। हालांकि, पीएनसी सदस्यों ने कार्यवाही बाधित की। प्रदर्शनकारियों ने संसद के अध्यक्ष और मंत्रियों को हटाने की मांग भी की। मालदीव में सत्तारूढ़ राष्ट्रपति मुइज्जू की गठबंधन सरकार में शामिल दलों- पीएनसी और पीपीपी ने भी संसद में हिंसा और हंगामे पर बयान जारी किया। मुइज्जू के मुख्य सलाहकार और पीएनसी के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने कहा कि मंत्रियों को फिर से नियुक्त होने का अधिकार है। उन्होंने मंत्रियों की तरफ से मंजूरी न दिए जाने को गैरजिम्मेदाराना करार दिया।https://twitter.com/erbmjha/status/1751559186826088614बता दें कि मालदीव के दो विपक्षी दल मौजूदा शासन की नीतियों के खिलाफ जमकर बयान दे रहे हैं। मुइज्जू शासन के भारत विरोधी रुख को लेकर मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट्स ने संयुक्त बयान जारी किया। इन दलों ने विदेश नीति में बदलाव को मालदीव के दीर्घकालिक विकास के लिए 'बेहद हानिकारक' करार दिया।विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि मालदीव की स्थिरता और सुरक्षा के लिहाज से हिंद महासागर में स्थिरता महत्वपूर्ण है। एमडीपी और डेमोक्रेट दोनों ने मालदीव के लोगों के लाभ के लिए सभी भागीदारों के एकसाथ काम करने की जरूरत बताई। विपक्षी दलों ने मुइज्जू को याद दिलाया कि मालदीव ने पारंपरिक रूप से सहयोग जारी रखा है।

बदल सकता है गोल्ड लोन लेने का नियम, RBI के इस फैसले...

April 15, 2025

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved