• img-fluid

    फिजियोलॉजी और मेडिसिन में कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को मिला नोबेल अवॉर्ड

  • October 02, 2023

    नई दिल्ली: फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को दिया गया है. न्यूक्लियोसाइड आधारित संशोधनों से संबंधित उनकी खोजों के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. उनकी खोजों ने कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी एमआरएनए टीकों के विकास को सक्षम बनाया है.


    किन क्षेत्रों में और क्यों दिए जाते हैं ये अवॉर्ड
    पिछले 12 महीनों में मानवता की भलाई में सबसे अच्छा काम करने वालों ये पुरस्कार दिए जाते हैं. ये पुरस्कार कई क्षेत्रों जैसे कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, मेडिसिन, साहित्य और शांति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिए जाते हैं. पुरस्कार स्वीडन के कारोबारी और डाइनामाइट का अविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल के याद में दिए जाते हैं. अल्फ्रेड नोबेल ने अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा इस अवॉर्ड के फंड के लिए छोड़ गए थे. पहली बार 1901 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 1968 में स्वीडन की सेंट्रल बैंक ने इसमें एक और कैटेगरी इकॉनमिक साइंसेस जोड़ी थी.

    नोबेल पुरस्कार विजेताओं को क्या मिलता है?
    नोबेल पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं को एक डिप्लोमा, एक मेडल और 10 मिलियन स्वीडिश क्रोना ( आज के करीब 75764727 रुपये) की नकद राशि प्रदान की जाती है. एक श्रेणी में विजेता अगर एक से ज्यादा हों तो पुरस्कार की राशि उनमें बंट जाती है. ये पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि यानी 10 दिसंबर को विजेताओं को सौंपे जाते हैं.

    Share:

    अमृतसर के पवित्र सिख तीर्थस्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और लंगर में सेवा की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

    Mon Oct 2 , 2023
    अमृतसर । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को अमृतसर के पवित्र सिख तीर्थस्थल (Holy Sikh Pilgrimage Site of Amritsar) स्वर्ण मंदिर में (In Golden Temple) मत्था टेका (Paid Obeisance) और लंगर में सेवा की (Served in Langar) । कांग्रेस नेताओं ने कहा, यह निजी दौरा है, राजनीतिक नहीं। यात्रा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved