मुंबई (Mumbai)। क्राइम ब्रांच (crime branch) की यूनिट 11 ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ किया। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) का दावा है कि यह रैकेट कथित तौर पर कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल (Director Aarti Mittal) चला रही थीं। इसके बाद आरती को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच ने की यह कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव में स्पॉट से दो मॉडल्स को रेस्क्यू किया और उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया। दोनों मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि आरती ने उन दोनों को 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था। बता दें कि पुलिस ने होटल में डमी कस्टमर भेजकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और आरती को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
मामले की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर सुतार ने एक टीम बनाई, जिसमें कुछ लोगों को ग्राहक के रूप में पेश किया गया। डमी ग्राहकों ने आरती से संपर्क किया और अपने दोस्तों के लिए दो लड़कियां मुहैया कराने की मांग की। आरती ने इसके लिए 60 हजार रुपये की डिमांड की थी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरती को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह वेश्यावृत्ति करने के लिए मॉडल्स को अच्छे पैसे देने की पेशकश कर रही थी।
कास्टिंग डायरेक्टर के साथ एक्टर भी है आरती
बता दें कि आरती कास्टिंग डायरेक्टर (casting director) के साथ-साथ एक्टिंग भी करती है। वह अपनापन समेत कई टीवी शो में काम कर चुकी है। कुछ समय पहले आरती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने आर माधवन के साथ फिल्म में काम करने की जानकारी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved