img-fluid

कास्टिंग काउच : उपासना बोली मुझे डायरेक्टर ने होटल में बुलाया और फिर…

January 03, 2025

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बुआ बनकर घर-घर फेमस हुईं उपासना सिंह (Upasana Singh) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अब उपासना ने हाल ही में अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता की उम्र के एक साउथ के डायरेक्टर ने उन्हें होटल (Hotel) में बुलाया और फिर कुछ ऐसा कहा कि अगले दिन उपासने ने उनके ऑफिस जाकर सबके सामने उनकी इंसल्ट की।

डायरेक्टर ने बुलाया होटल में
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में उपासना ने कहा, ‘एक बड़े साउथ डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था। मैं जब भी किसी डायरेक्टर से मिलने जाती थी तो मां और बहन को साथ लेकर जाती थी। एक दिन उसने कहा कि तुम किसी को साथ क्यों लेकर आती हो हमेशा। उसने मुझे 11.30 बजे रात को कॉल किया और एक होटल में बुलाया सिटिंग के लिए। मैंने कहा कि मैं अगले दिन स्टोरी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास गाड़ी नहीं है। तब उसने कहा कि नहीं तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?’



ऑफिस जाकर लगाई क्लास
उपासना ने बताया कि उस बात के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं। उन्होंने कहा, ‘फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उसका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं गई वहां। उसकी 3- लोगों के साथ मीटिंग चल रही थी। उसकी सेकेट्री ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अंदर घुसी और सबके सामने उसे गाली दी पंजाबी में। लेकिन जब मैं ऑफिस से गई मुझे याद है कि कई लोगों ने मुझे बताया कि मुझे अनिल के साथ फिल्म में साइन किया था। मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाई और रोते हुए ही फुटपाथ पर चलती रही।’

उपासना ने आगे कहा, ‘मैंने अपना कमरा 7 दिन तक नहीं छोड़ा। मैं रोती रही कि अब लोगों को क्या बोलूंगी। लेकिन उन 7 दिनों ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया। मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया। ‘ बता दें कि उपासना ने ना सिर्फ जुड़वा, मैं प्रेम की दीवानी हूं, क्रेजी 4 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Share:

विराट कोहली के मैदान पर आते ही दिखी ये 'लव एंड हेट' स्टोरी, आउट-नॉटआउट पर मचा बवाल

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) सिडनी टेस्ट मैच(sydney test match) की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है। भारतीय टीम(in the Indian team) में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जबकि आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved