कानपुर। उत्तरप्रदेश में वाहनों पर अब जातिवाद नहीं चल सकेगा। इस तरह के वाहन पाए जाने पर परिवहन विभाग वाहनों को जब्त कर लेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आए निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएमको पत्र लिखकर उत्तरप्रदेश में जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था।
उत्तरप्रदेश में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, यादव, मुगल, कुरैशी लिखा हुआ दिख जाता है। मुंबई के शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री का ध्यान इस तरफ दिलाया। उन्होंने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से शिकायत की। लिखा कि उप्र व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं। इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है। यह कानून के खिलाफ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved