बंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को बताया कि जाति जनगणना रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए 17 अप्रैल को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में चर्चा के बाद ही वह जाति रिपोर्ट पर बात करेंगे। तब तक इससे संबंधित किसी भी बात पर टिप्पणी करना सही नहीं है।
सिद्धारमैया ने बंगलूरू में संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कर्नाटक कैबिनेट ने 11 अप्रैल को सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण, जिसे संक्षेप में ‘जाति जनगणना’ कहा जाता है, को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने इस एकमात्र विषय पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वहां हम चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद मैं इस विषय पर बोलूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved