• img-fluid

    जातीय गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगी : लालू प्रसाद यादव

    May 05, 2023


    पटना । बिहार में जाति आधारित गणना पर (On Caste based Enumeration in Bihar) पटना उच्च न्यायालय की रोक के बाद (After the Stay of Patna High Court) राजद अध्यक्ष (RJD President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दावा किया कि (Claimed that) जातीय गणना (Caste Enumeration) बहुसंख्यक जनता की मांग है (Is the Demand of the Majority of the People) और यह होकर रहेगी (And it will Happen) ।


    राजद अध्यक्ष प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगी। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?

    राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा कि जो जातीय गणना के विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। लालू प्रसाद बोले कि देश की जनता जातिगत जनगणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा राज्य में कराई जा रही जातीय गणना पर गुरुवार को उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।

    लालू प्रसाद इन दिनों पटना में हैं। दो दिन पहले वे राजद के विधायकों से भी मिले थे। बिहार में जाति आधारित गणना का कार्य चल रहा था। पहले चरण में मकानों की गिनती हुई थी, जबकि दूसरे चरण की गिनती जारी थी। इस महीने यह कार्य पूरा होना था।

    Share:

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शनिवार को बंद रहेगा रेलवे का PRS, ना टिकट बुक होंगे न कैंसिल

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्ली: अगर आप कल ट्रेन (Train) से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक, कल शनिवार रात 11:45 बजे से कुछ घंटे के लिए यानी 6 मई को सुबह 4:15 बजे तक टिकट बुकिंग सहित कई सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान रेलवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved