उज्जैन। कांग्रेस इस बार प्रत्याशी चयन को लेकर सावधानी रखेगी, क्योंकि प्रदेश संगठन ने पार्षद प्रत्याशियों के मामले में जो गाइड लाइन जारी की है, उसमें एक वार्ड से एक ही नाम तय करने को कहा गया है। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव लडऩे वाले नेताओं से कहा है कि वे बायोडाटा के साथ अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र भी दें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कई बार होता आया है कि चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी जोश-जोश में कुछ आवश्यक दस्तावेज भूल जाते हैं और उनका नामांकन निरस्त हो जाता है। ऐसे में पार्टी को नुकसान होता है। कल कांग्रेस की चयन समिति की पहली बैठक में तय किया गया कि प्रत्याशी जब समिति को बायोडाटा देगा, उसके साथ उसका जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेगा और अगर वैध प्रमाण पत्र नहीं है तो उसे कलेक्टर कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी करवाना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved