img-fluid

‘देश में जाति जनगणना जरूर होगी, तोड़ देंगे 50% आरक्षण की दीवार’, राहुल गांधी का ऐलान

November 06, 2024

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपना नैरेटिव (Narrative) लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मैदान में उतर आए हैं। राहुल लोकसभा चुनाव वाला ही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की। वो सबसे पहले दीक्षाभूमि पहुंचे जहां बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) ने बौद्ध धर्म अपनाया था। यहां राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो संविधान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। राहुल ने लोकसभा चुनाव में ‘संविधान खतरे में है’ का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। आज भी राहुल गांधी ने संविधान के मुद्दे पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला है।


राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना जरूर होगी और इस प्रक्रिया से दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा। नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जाति जनगणना से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। हर किसी को पता चल जाएगा कि उनके पास कितनी ताकत है और उनकी भूमिका क्या है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘हम 50 प्रतिशत (आरक्षण सीमा) की दीवार भी तोड़ देंगे।’’

उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर ‘‘हमला’’ करते हैं, तो वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘अदाणी की कंपनी के प्रबंधन में आपको एक भी दलित, ओबीसी और आदिवासी नहीं मिलेगा। बरेली में मैंने गलती से कह दिया कि जितने अफसर हैं अपना परिचय दे दीजिए, उसमें मुझे एक दलित नाम नहीं सुनाई दिया, एक ओबीसी नाम उसमें नहीं सुनाई दिया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप सिर्फ 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन जब मैं किसानों की कर्ज माफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला किया जाता है।’’

राहुल नागपुर के बाद मुंबई जाएंगे जहां महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी आज चुनाव प्रचार का आगाज करेगा। मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेता साझा गारंटी पत्र जारी करेंगे। इसके बाद मुंबई के बीकेसी मैदान में MVA की साझा रैली होगी जिस दौरान राहुल के अलावा उद्धव ठाकरे और शरद पवार मौजूद रहेंगे।

Share:

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार बनाम अजीत पवार 'घड़ी' सिंबल मामले में SC ने जारी किया ये आदेश

Wed Nov 6 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अजीत पवार (Ajit Pawar) गुट की एनसीपी को बुधवार को आदेश दिया कि घड़ी (‘Watch’) चुनाव चिन्ह (Election Symbol) के साथ डिस्क्लेमर 36 घंटे के अंदर प्रमुख न्यूज पेपर में प्रकाशित किया जाए। विशेषतौर पर मराठी अखबारों (Marathi Newspapers) में भी प्रकाशित किया जाए। कोर्ट ने अजीत पवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved