पटना: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिये गए हैं. इन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार में जतियों के साथ-साथ अलग-अलग धर्मों से जुड़ा भी आंकड़ा भी सामने आया है. बिहार के मुख्य सचिव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार जाति आधारित गणना पुस्तिका का विमोचन किया. इस पुस्तक के माध्यम से बिहार की जातिगत गणना के आंकड़े सार्वजनिक कर दिये गए हैं. इसके साथ ही बिहार में विभिन्न धर्मों से जुड़े आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू, 17. 7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म, .0016% कोई धर्म नहीं है. बिहार के जातिगत सर्वे के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदुओं की संख्या है. आंकड़ों के अनुसार बिहार में हिंदुओं की आबादी 107192958 है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या है. बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की आबादी 23149925 है. बिहार में ईसाई समुदाय के लोगों की संख्या 75238 है.
वहीं बिहार में सिख समुदाय की आबादी 14753 है. इसके अलावा बिहार में बौद्ध धर्म के लोगों की संख्या 111201 है, जबकि जैन समुदाय के लोगों की संख्या 12523 है. वहीं अगर थर्ड जेंडर की बात करें तो बिहार में ट्रांसजेंडर की संख्या 825 है. वहीं बिहार में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं. जातिगत सर्वे के आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछड़ा वर्ग के 27.13 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा 15.52 प्रतिशत के लोग हैं.
वहीं बिहार की कुल आबादी 13,07,25,310 है, जिसमें पिछड़ा वर्ग 3,54,63,936, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 4,70,80,514, अनुसूचित जाति 2,56,89,820, अनुसूचित जनजाति 21,99,361, अनारक्षित 2,02,91,679 हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved