जयपुर । मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में (In Chief Minister Ayushman Arogya Yojana) 25 लाख रुपए तक का (Up to Rs. 25 Lakh) कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) कवर है (Is Covered) ।
विधानसभा में पूछे एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बजाय राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। इसमें चिरंजीवी की तरह ही 25 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कवर है। राज्य में इस योजना के अंतर्गत 882 अस्पताल पंजीकृत है।
कोटा में पीपल्दा से कांग्रेस के विधायक चेतन पटेल कोलाना के सवाल के जवाब सरकार ने यह जवाब दिया है। विधायक ने सरकार से पूछा था कि क्या पूर्व सरकार ने चिरंजीवी बीमा योजना लागू की थी और उसमें 25 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कवर होता था। वर्तमान में क्या इस योजना को बंद कर दिया गया है, नहीं तो कितने अस्पताल इसके अंतर्गत पंजीकृत है।
सरकार ने अपने जवाब में कहा-पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रदेश में दिनांक 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। उक्त संचालित बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाया जाता था। यह सुविधा वर्तमान में संचालित योजना में भी निरंतर जारी है। वर्तमान में संचालित योजना में 882 निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved