• img-fluid

    नकद पैसा मिला तो नहीं होगा जब्त

  • October 17, 2023

    • बैंक देगा क्यूआर कोड

    इंदौर (Indore)। अधिक धनराशि या केश ले जाते समय अब कार्रवाई से बचाने के लिए बैंकों को अपडेट किया गया है। 50 हजार से ज्यादा रकम निकालने पर न केवल बैंकों को क्यूआर कोड बनाकर देना होगा, बल्कि आवेदक के पूरे दस्तावेज और कारण की जानकारी कोड में डालना होगी, ताकि इस कोड के माध्यम से स्कैन करते ही सारी जानकारी अधिकारियों के सामने आ जाएगी। इसके चलते अब व्यापारियों, कारोबारियों या शादी-ब्याह वालों को नकद पैसा लाने, ले जाने का भय समाप्त हो जाएगा। शादी-विवाह, खरीदारी, व्यापारियों को व्यावसायिक उपयोग हेतु ले जाने वाली अधिक धनराशि के लिए अब परेशानी नहीं आएगी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बैंकों को ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। 50 हजार से अधिक की रकम निकालने पर व बड़ी रकम में केश लाने ले जाने के दौरान दस्तावेजों की कमी आड़े नहीं आएगी। बैंक अधिकारी क्यूआर कोड में सारी जानकारी अपडेट करेंगे।


    ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग बैंक के ट्रांजेक्शन पर सख्ती बरत रहा है। पैसों के लेनदेन और मतदाताओं को बरगलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली राशि पर भी नजर रखी जा रही है। प्रत्येक विधानसभा में पुलिस दल व एफएससी तैनात है। आम जनता को भी इनकी स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ रहा है। वैध कारण न बताने की सूरत में धनराशि जब्त की जा रही है। मास्टर ट्रेनर आर.के. पांडे के अनुसार सभी बैंकर्स को ट्रेनिंग देकर जानकारी दी गई है कि बड़े लेनदेन की जानकारी निर्वाचन विभाग को हर दिन अपडेट की जाए., वहीं आम आवेदकों को क्यूआर कोड बनाकर दिया जाए, ताकि चेकिंग में किसी आम व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। ज्ञात हो कि इस समय शादी-विवाह का सीजन नजदीक आने के कारण खरीदी के लिए परिवार बड़ी राशि साथ रख रहे हैं, वहीं व्यापारी भी त्योहारी सीजन होने के कारण नकद राशि लेकर इंदौर के बाजार में बड़ी तादाद में आ रहे हैं. इसलिए यह व्यवस्था की गई है।

    Share:

    पिता-पुत्री की खींचतान, गुड्डू बोले- सांवेर में प्रचार करने के बारे में देखूंगा

    Tue Oct 17 , 2023
    इंदौर (Indore)। सांवेर में पार्टी ने रीना बोरासी को टिकट तो दे दिया, लेकिन उनके पिता प्रेमचंद गुड्डू को आलोट से टिकट न देकर उनके बीच चल रही खींचतान को और बढ़ा दिया है। गुड्डू आलोट से निर्दलीय लडऩे के बारे में सोच रहे हैं। इसका फैसला वे 19 तारीख को करेंगे। इसी बीच सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved