img-fluid

दिल्‍ली में ‘पंजाब सरकार’ लिखी कार से मिला कैश और शराब, मान बोले- हमारी नहीं है कार

  • January 30, 2025

    नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ (‘Punjab Government’)लिखी एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश, शराब (Cash, alcohol)और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पर्चे बरामद(Prescriptions recovered) किए। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़ा। फ्लाइंग स्क्वायड आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली शराब, हथियार और नकदी से संबंधित सभी शिकायतों पर गौर करता है।

    हमारी नहीं है कार

    पंजाब सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। राज्य ने कहा कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और फर्जी थी। इसे दूसरी कार से ट्रैक किया जा सकता है जो पंजाब सरकार की नहीं है। आप ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना एक ‘सुनियोजित स्टंट’ था, जिसे खराब तरीके से अंजाम दिया गया और यह पूरी तरह से फर्जी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा रहा है।


    दिल्ली की राजनीतिक व्यवस्था को किया प्रदूषित

    दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘(कार की) तलाशी लेने पर हमें वाहन के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले।’ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पंजाब सरकार की एक कार से 10 लाख रुपये कैश, शराब और आप की चुनाव सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक हम सोचते थे कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है, यमुना और दिल्ली की हवा को प्रदूषित किया है, लेकिन आज हमें पता चला है कि उन्होंने दिल्ली की राजनीतिक व्यवस्था को भी प्रदूषित कर दिया है।’

    हास्यास्पद है मामला

    आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि यह मामला ‘पूरी तरह से फर्जी और हास्यास्पद’ है। एक बयान में पार्टी ने कहा कि वाहन का नंबर हुंडई क्रेटा का है, जो पुलिस द्वारा जब्त की गई कार से अलग है। पार्टी ने कहा कि पंजाब भवन में वाहन का कोई एंट्री रिकॉर्ड नहीं है। ‘सुविधा के लिए इसे (कार) बिना ड्राइवर के पार्क थी। मालिक का विवरण पठानकोट के किसी व्यक्ति से जुड़ा है, जो अब पंजाबी बाग में है, लेकिन मूल रूप से पुणे का है। यह एक ‘प्लांटेड स्टंट, खराब तरीके से निष्पादित और पूरी तरह से फर्जी’ है।

    महाराष्ट्र के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर थी कार

    पंजाब सरकार ने एक बयान में कहा कि परिवहन विभाग को सूचना मिली थी कि पंजाब के रजिस्ट्रेशन नंबर ‘PB35AE1342’ वाले एक वाहन को दिल्ली में अवैध शराब और कुछ बेहिसाब कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है। बयान में कहा गया है कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह वाहन तीन साल पहले पठानकोट में आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था, और वह महाराष्ट्र के खड़की का रहने वाला है। बयान में कहा गया है कि पंजीकरण संख्या ‘PB35AE1342’ वाला वाहन 2018 का ‘फोर्ड इको स्पोर्ट’ मॉडल है, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन ‘हुंडई क्रेटा’ है।

    Share:

    पूनम पांडे ने भी महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, बोली....

    Thu Jan 30 , 2025
    प्रयागराज। पूनम पांडे (Poonam Pandey) बुधवार के दिन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचीं। संगम तट तक जाने के लिए उन्होंने स्कूटी का सहारा लिया। हालांकि, वह काफी देर तक ट्रैफिक में फंसी रहीं। जैसे-तैसे वह संगम तट तक पहुंची और फिर उन्होंने गंगा नदी में मौनीअमावस्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved