img-fluid

सांसद-विधायकों के मामले इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी सुने जाएंगे

July 12, 2022

 

भोपाल। मप्र में वर्तमान एवं पूर्व सांसद और विधायकों से जुड़े भ्रष्टाचार तथा आपराधिक प्रवृत्ति के मामले अब सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर की भी विशेष अदालतों में सुने जा सकेंगे। इंदौर में जस्टिस मुकेश नाथ की अदालत में ऐसे प्रकरणों की सुनवाई होगी।


इस विशेष अदालत का क्षेत्राधिकार इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर,धार,झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच के साथ ही खरगोन और खंडवा होगा जहां उक्त जिलों से आने वाले सांसद-विधायक के मामले सुने जायेंगे। दरअसल,साल 2017 में भोपाल में विशेष अदालत गठित हुई थी। उसके बाद से पूरे प्रदेश के मामले यहीं सुने जाने से लंबित प्रकरण बढ़ रहे थे। नतीजतन तीन और विशेष अदालतों का गठन किया गया। चार साल में सांसद-विधायक से जुड़े अधिकांश मामले राजनीतिक थे। करीब 150 मामलों में से आधे मामले अनसुने ही रहने के फलस्वरूप हाईकोर्ट ने तीन और अदालतें गठित करने का निर्णय लिया।

Share:

Haryana : एक पुलिस कांस्टेबल बन गया ट्री-मैन, पूरे राज्य को हरा करने का उठाया जिम्मा

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्‍ली । ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) को लेकर पूरी दुनिया में बात हो रही है. एक्सपर्ट्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं. कई देश इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. भारत ने भी वैश्विक पटल पर इस मुद्दे को उठाया और जमीन पर इसके लिए लगातार काम हो रहे हैं. इन सबके बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved