• img-fluid

    बॉलीवुड में सामने आए फर्जी टीकाकरण मुहिम के मामले, रमेश तौरानी हुए फर्जीवाड़े का शिकार

    June 18, 2021

    डेस्‍क। मुम्बई की एक सोसायटी में फर्जी वैक्सीनेशन अभियान के खुलासे के बाद अब बॉलीवुड में इसी तरह के मामले उजागर हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोकप्रिय म्यूजिक लेबल टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक और ‘रेस’ समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी की कंपनी के कई कर्मचारी भी नकली टिकाकरण की मुहिम का शिकार हो गये हैं। टिप्स के रमेश तौरानी द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत उनकी कंपनी और फिल्म‌ की यूनिट से जुड़े 365 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया था मगर सर्टिफिकेट के नाम पर अब तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है।

    इस पूरे मसले पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रमेश तौरानी ने कहा, ‘हमने 29 मई औए 3 जून को अपने ऑफिस के स्टाफ, अपनी नई फिल्म से जुड़ी यूनिट के लोगों और उनसे संबंधित अन्य लोगों के लिए टीकाकरण की मुहिम का आयोजन किया था लेकिन हमें अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिये गये हैं। ऐसे में जब मेरे दफ्तर के लोगों ने राजेश पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सभी के सर्टिफिकेट इस शनिवार (12 जून) तक आ जाएंगे। हमने 365 लोगों का वैक्सीनेशन प्रति डोज 1200 के हिसाब से लगवाया था। इसपर हमने जीएसटी की रकम भी चुकाई थी।”


    रमेश तौरानी ने कहा, “ऐसे में अब हमें इस बात की चिंता है कि हमारे लोगों को कोविडशील्ड का असली डोज लगाया गया है या फिर सलाइन का पानी चढ़ाया गया है। इस मामले की जांच मुम्बई पुलिस कर रही है जिससे इस मामले की पूरी हकीकत जल्द ही सामने आ जाएगी।” रमेश तौरानी की कंपनी ने एसपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सहायता से अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण मुहिम का आयोजन किया था। इस रैकेट से एसपी इवेंट मैनेजमेंट के संजय गुप्ता के अलावा कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल के कर्मचारी राजेश पांडे और महेंद्र सिंह का नाम सामने आया है।

    रमेश तौरानी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल से मिलेगा मगर 15 दिनों से ज्यादा के इंतजार के बावजूद वे अब भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का इंतजार ही कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टिप्स की तरह ही बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस और ‘जॉनी गद्दार’ व ‘अंधाधुन’ जैसी कई फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। टिप्स इंडस्ट्रीज और मैचबॉक्स पिक्चर्स दोनों मिलकर एक फिल्म को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों से जुड़े तमाम लोगों और दोनों की कंपनियों के कर्मचारियों के कुल 365 लोगों ने अलग-अलग दिनों पर वैक्सीन लगवाई थी। उल्लेखनीय है कि 29 मई को मैचबॉक्स पिक्चर्स के अंधेरी स्थित ऑफिस तो वहीं 3 जून को टिप्स के दफ्तर में टीकाकरण का आयोजन किया गया था।


    टीकाकरण के इतने दिनों के बावजूद भी दोनों कंपनियों को अभी तक कोई प्रमाणपत्र मुहैया नहीं कराये जाने से दोनों ही कंपनियां चिंता में पड़ गईं हैं और ऐसे में उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने‌ के लिए मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि इस टीकाकरण अभियान के लिए भी एसपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मदद ली गई थी जिसने कांदिवली की सोसायटी और रमेश तौरानी की टिप्स कंपनी और संजय राउत्रे के प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स पिक्चर्स के लिए भी टीकाकरण अभियान का आयोजन किया था।

    मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजय राउत्रे ने कहा, “हमारी टीकाकरण की इस मुहिम के तहत 150 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली थी। हमने वैक्सीनेशन के पैसे चुकाने में असमर्थ कर्मचरियों, उनके परिवारवालों और दोस्तों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव रखी थी जिसके तहत हमारी कंपनी से जुड़े 10 फीसदी कर्मचारियों ने वैक्सीन ली थी। चूंकि हम नेटफ्लिक्स के लिए भी फिल्म और वेब शोज बना रहे हैं तो ऐसे में हमसे जुड़े 540 लोगों ने पहले ही नेटफ्लिक्स की टीकाकरण मुहिम में जाकर वैक्सीन लगवा ली थी।”

    संजय राउत्रे ने कहा कि यह जांच का विषय है कि टिप्स और उनकी कंपनी द्वारा दो अलग-अलग दिनों में आयोजित की गई इस वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जितने भी लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई थी वो असली थी या नहीं और अभियान को आयोजित करनेवाली कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट देने में इतनी देरी क्यों हो रही है। संजय ने आगे कहा, “मुम्बई पुलिस इस पूरे मसले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।” एसपी इवेंट मैनेजमेंट वही कंपनी है जिसने हाल ही में मुम्बई के कांदिवली के हीरानंदानी एस्टेट सोसायटी में फर्जी टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया जिसके तहत सोसायटी के 390 लोगों को टीका लगाया गया था। इस पूरे मामले की भी मुम्बई पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में मुम्बई पुलिस द्वारा अब तक 3 लोगों से पूछताछ करने और 3 लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर सामने आई है।

    Share:

    खेड़ाखजूरिया के बाजार में चार जगहों के ताले चटकाए

    Fri Jun 18 , 2021
    लॉकडाऊन खुलते ही चोरों का धावा सूचना के बाद उज्जैन से डाग स्क्वॉड टीम भी पहुंची मौके पर महिदपुर। कोरोना संक्रमण थमने का इंतजार चोर भी कर रहे थे और अनलॉक होते ही उन्होंने वारदातें करना शुरू कर दिया है। खेड़ाखजूरिया के बाजार की दुकान और गोडाऊन सहित चार जगहों के ताले तोड़े। सूचना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved