इंदौर। सायबर ठगी और ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम से खातों से पैसे निकालने की घटनाओं को लेकर आम जनता में भी अब जागरूकता आ गई है। साथ ही डर का माहौल है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में किसान और आम आवेदक भी पटवारयों को भी ओटीपी देने से साफ मना कर रहे हैं। आवेदनों के निराकरण और दस्तावेजों को दुरुस्त करने के लिएअधिकारियों और पटवारियों को घर-घर जाना पड़ रहा है। राजस्व महाअभियान 3.0 की शुरुआत होते ही शासन द्वारा तेजी से टारगेट पूरा करने के निदेर््श और कलेक्टर द्वारा की जा रही कार्रवाई से डंडे का असर दिखने लगा है। अब पटवारी जहां अपने हल्को में जाकर नामांतरण, बंटाकंन, सीमांकन जैसे काम तेजी से निपटा रहे है, वहीं फार्मा रजिस्ट्री, आईडी बनाने के लिए दिन में गेहूं और चने की बोवनी में व्यस्त किसानों को पकडऩे के लिए एसडीएम रात में चौपाल लगा रहे हैं। सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जहां किसानों की फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी बनाए जाने के् निर्देश जारी किए गए हैं।
\वहीं आधार की आरओआर एन्ट्री के टारगेट को पूरा करने के लिए अब अनुविभागीय अधिकारयिों ने अपनी कमर कस ली है। सभी एसडीएम अब अपने अपने क्षेत्र में जाकर जहां मौका मुआयना कर रहे हैं, वहीं किसानों की आईडी बनाने के् लिए रात में भी चौपाल लगा रहे हैं। राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बिचौली हप्सी एसडीएम रोशनी वर्धमान ने अनुभाग में जाकर रात 8 से 11 बजे तक चौपाल का आयोजन किया। ज्ञात हो कि इन दिनों गेहूं और चने की बोवनी के साथ फसल की सुरक्षा के इंतजामात किए जा रहे हैं, जिसके चलते दिन में किसान घरों पर नहीं मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए रात्रि में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
एक दर्जन से ज्यादा को शोकाज नोटिस
राजस्व महाअभियान में आ रही खामियों और गलतियों को सुधारने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है, वहीं अपर कलेक्टर भी अपने क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं। अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा ने महू क्षेत्र के राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की, जिसमें पटवारी प्रकाश सोनी,रामेश्वर उजाले, धीरज भंवर, आशीष कटारे, महेंद्र परमार व ईश्वर की कई गलतियां सामने आई है। राजस्व निरीक्षक मनीष माने, नागेंद्र ग्वाले, वंदना श्रीवास्तव व भानुप्रताप की काम में लापरवाही सामने आई है, जिसे देखते हुए उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved