इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ से भाजपा प्रत्याशी के भाई सहित आठ पर एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज

इंदौर। राऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा सहित मोनू वर्मा, भयू कुशवाह, नन्नू कोचले, कन्हैया अचाने, जीवन मनावरे, दीपक गुप्ता, पवन वर्मा के खिलाफ थाना राजेंद्र नगर में एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि इनके द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रलोभन देते हुए आपत्तिजनक सामग्री बांटी जा रही थी, जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो विवाद को बढ़ाया गया और डरा धमकाया माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। थाने में शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया।


गौरतलब है कांग्रेस ने मौजूदा विधायक जीतू पटवारी को इस बार फिर मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पिछले चुनाव में पटवारी से लगभग साढ़े पांच हजार वोट से हार गए थे। इस बार भी दोनों के बीच फिर कांटे की टक्कर है और वे ऐढ़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कल शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। राऊ विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाके में शामिल है।

Share:

Next Post

भारत में पहली बार जिसका लिवर ट्रांसप्लांट किया गया था, 25 साल बाद वह खुद बन गया डॉक्टर

Thu Nov 16 , 2023
नई दिल्ली। दिल्ली में साल 1998 में आज ही के दिन डॉक्टरों की एक टीम ने करीब 20 महीने के बच्चे संजय कंडास्वामी का लिवर ट्रांसप्लांट किया था और यह भारत में पहला सफल लिवर ट्रांसप्लांट था। वह ‘बेबी संजय’ 25 साल बाद बड़ा होकर ‘डॉक्टर संजय’ बन गया और अब शादी के बंधन में […]