देश राजनीति

मीसा भारती के रोड शो मामले में आरजेडी नेता पर केस दर्ज, जानिए क्‍या है पूरा मामला

पटना (Patna) । पाटलिपुत्र से लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती (RJD candidate Misa Bharti) के 8 मई को हुए रोड शो और सभा को लेकर कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश पर मनेर थाने में चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। मनेर के छितनावां से नगर परिषद तक रोड शो का आयोजन किया गया था। उसके बाद मनेर के एक मैरिज हॉल में सभा की गई।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने रोड शो एवं सभा का अनुमति लेने वाले राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रोड शो एवं सभा में हाथी घोड़े, लौंडा नाच के साथ-साथ डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी अनुमति नहीं थी।


कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की। दोषी पाए जाने पर आयोजक दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है।

लाउडस्पीकर बजाने पर एफआईआर
वहीं दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को राजद के जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमबित लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है। कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम ने शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग किया गया।

Share:

Next Post

Vodafone-Idea का घाटा बढ़ा, मार्च तिमाही में हुआ 7675 करोड़ रुपये नेट लॉस

Fri May 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टेलिकॉम कंपनी (Telecom company) वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का घाटा बढ़ गया है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को मार्च 2024 तिमाही (March 2024 quarter) में 7675 करोड़ रुपये (Rs 7675 crore) का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस (Consolidated net loss) हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में टेलिकॉम कंपनी को 6419 […]