img-fluid

शिवहर से RJD प्रत्याशी रितु जायसवाल के पति पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

May 20, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन (Violation)में शिवहर लोकसभा(Sheohar Lok Sabha) क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल (RJD candidate Ritu Jaiswal)के पति अरुण कुमार (Husband Arun Kumar)सहित 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिवहर सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। उनपर बिना अनुमति के अस्पताल परिसर में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने, सभा करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं।

वहीं इस मामले पर राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने पुलिस पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई राजद के कार्यकर्ताओं को डराने के लिये की है। इधर पकड़ीदयाल (पू.चं.) में आचार संहिता के उल्लंघन में जिला पार्षद संतोष सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


अंचलाधिकारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि 17 मई को जिला पार्षद के चैता आवास पर भीड़ लगी थी। पार्षद को नोटिस देकर कहा गया था कि भीड़ लगाने की अनुमति का दस्तावेज प्रस्तुत करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें शिवहर लोकसभा सीट पर दो महिला उम्मीदवारों के बीच जोरदार मुकाबला है। इनमें से एक महिला उम्मीदवार जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही लवली आनंद हैं तो दूसरी महिला उम्मीदवार रितु जायसवाल हैं।

रितु जायसवाल यहां से आरजेडी की उम्मीदवार हैं। लवली आनंद के पति आईएएस अफसर की हत्या में दोषी हैं तो वहीं रितु जायसवाल के पति आईएएस अफसर रहे हैं। शिवहर में एक चौथाई वैश्य मतदाता है। यही वजह है कि लालू यादव ने रितु जायसवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। रितु के पति अरुण कुमार ने आईएएस सेवा से वीआरएस लेकर पंचायत चुनाव लड़ा था। और जीत भी दर्ज की थी। रितु जायसवाल ने 2020 में सीतामढ़ी की परिहार सीटच से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें तब हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वो आरजेडी की महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश प्रवक्ता के पद पर भी रह चुकी हैं।

Share:

ग्लोबल टाइम्स ने भारत में चीनी कंपनियों को डराने-धमकाने का लगाया आरोप, जयशंकर पर भड़का

Mon May 20 , 2024
बीजिंग: चीन (chin) के सरकारी अखबार (government newspaper) ग्लोबल टाइम्स (global times ) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (s jaishankar) के मेक इंडिया (make india) वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने लेख में ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, “भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय कंपनियों को चीन के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved