जबलपुर! कोतवाली थानांतर्गत (under kotwali police station) रविवार को कंचन विहार कॉलोनी विजयनगर (Kanchan Vihar Colony Vijayanagar) निवासी दीपक सुहाने ने रासुका के तहत केन्द्रीय कारागार जबलपुर में निरुद्ध कुख्यात गेंगस्टर,भू-माफिया ,सूदखोर महादेव पहलवान के खिलाफ डरा-धमकाकर उनका मकान खरीदने का मामला दर्ज करवाया है ।
जिस कारण एक,एक करके परिवार के सभी सदस्यों ने डरकर अपने-अपने हिस्से का मकान एवं जमीन महादेव पहलवान को रजिस्ट्री कर दी। वह अपने हिस्से का मकान नहीं बेचना चाहता था । लेकिन महादेव पहलवान ने वर्ष 2016 में उसे और उसके परिवार को घर पर बुलाकर जान से मारने की धमकी देकर बोला कि यदि तुमने अपना मकान मुझे मेरी तय की गई कीमत पर नहीं बेचा तो तुम्हारे परिवार में कोई जिन्दा नहीं रहेगा। तभी से महादेव पहलवान के आदमी उसके घर आकर उसके एवं उसके परिवार के लोगों को डरा धमकाकर मकान बेचने के लिये दबाब बनाते रहे । उसने मना किया तो महादेव पहलवान ने उसे गालियां देकर मरवा डालने की धमकी दी। जिस कारण से बहुत ज्यादा परेशान हो गया और डर तथा धमकी के कारण अपने हिस्से के मकान 161.1 वर्ग फुट प्लाट नम्बर 141/1 ब्लाक नम्बर 14 की रजिस्ट्री 10 लाख रूपये में कुम्भेश्वर नाथ मंदिर तमरहाई चौक निवासी महादेव प्रसाद के नाम पर कर दी। तभी से वह अपना मकान छोड़कर कंचन विहार कालोनी में किराये से रह रहा है । पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा-386, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध प्रकरण में विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved