• img-fluid

    कुत्ते का नाम ‘नूरी’ रखने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज, अदालत पहुंची AIMIM

  • October 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) को उपहार में दिये गए ‘पपी’ का नाम ‘नूरी’ रखने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज की एक अदालत में परिवाद दर्ज हुआ है। यह परिवाद आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान (Mohammad Farhan) ने दर्ज कराया है।



    नाम पर क्यों मचा है घमासान?
    एआईएमआईएम के वकील ने बताया कि पपी का नाम नूरी रखे जाने से परिवादी की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. उनका कहना है कि नूरी शब्द खास तौर पर मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ है और इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब से संबंधित है. वकील ने कहा कि ‘नूरी’ शब्द का जिक्र कुराने मजीद सुरह नूर आयत 35 में भी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चियों के नाम भी ‘नूरी’ हुआ करते हैं. फरहान का कहना है कि उन्होंने राहुल को नाम बदलने और माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

    वकील का कहना है कि राहुल गांधी के ऐसा करने से हमारी बच्चियों, बुजुर्गों और खासकर हमारे पैगंबर साहब की तौहीन हुई है. जब से इस्लाम धर्म सामने आया है, तब से आज तक किसी भी मुस्लिम परिवार ने जानवर का नाम ‘नूरी’ नहीं रखा. एआईएमआईएम नेता के वकील ने कहा है कि कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है. उन्होंने कहा कि शिकायत पर गौर करने के बाद अदालत राहुल गांधी को तलब कर सकती है.

    क्या है मामला?
    दरअसल, राहुल गांधी ने एक हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह अपने गोवा दौरे पर थे, वहां के एक परिवार ने उन्हें एक पपी दिया. वह इस पपी को दिल्ली ले आए और फिर उन्होंने इस पपी को अपनी मां को गिफ्ट किया. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं आपको (सोनिया गांधी) को अपने परिवार के नए सदस्य से मिलवाना चाहता हूं, जिसका नाम नूरी है. वह इस पपी को अपनी मां को दे देते हैं.

    Share:

    IND vs BAN: अश्विन की होगी वापसी या खेलेंगे शार्दुल, जानें भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

    Thu Oct 19 , 2023
    पुणे। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। शुरुआती तीन मैच जीतने के बाद भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। इससे भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved