धार: मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) की गंधवानी विधानसभा सीट (Gandhwani assembly seat) से कांग्रेस के विधायक और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार एक बार फिर से मुश्किलों में हैं. उमंग सिंघार सहित तीन लोगों पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया है. गंधवानी थाना पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार, सचिन मुलेवा, सीताराम केसरिया पर शासन की तरफ से एसएफटी प्रभारी दिनेश बारिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
दरअसल, बुधवार की रात को एफएसडी टीम को सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अवैध शराब को बांटा जा रहा है, जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और धार जिले की गंधवानी में पुलिस ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जिस पर गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के पोस्टर भी लगे थे. आरोप हैं कि अवैध शराब को चुनाव प्रचार में मतदाताओं कों लुभाने के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान शराब जब्त की गई . एसपी मनोज कुमार सिंह की तरफ से यह पूरी जानकारी दी गई है.
एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि जिस वाहन से शराब जब्त की गई है. उसका इस्तेमाल केवल चुनाव-प्रचार प्रसार के लिए था. लेकिन वाहन में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था, लिहाजा उमंग सिंगार सहित तीन लोगों पर आबकारी अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है.
बता दें कि उमंग सिंघार सूबे की कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रही जमुना देवी के भतीजे हैं, वह 2008 के बाद से ही लगातार इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं. पिछले चुनाव में भी उमंग सिंघार ने जीत हासिल की थी. कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. खास बात यह है कि उमंग सिंघार इससे पहले भी अपने सियासी और निजी जीवन को लेकर विवादों में रहे हैं. पार्टी ने उन्हें फिर से एक बार विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved