इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल रात आकस्मिक चैकिंग में 6 होटलों पर कार्रवाई की, जिनमें पिछले कई दिनों से बाहरी लोगों को लोकल आईडी (ID) लेकर ठहराया जा रहा था। कर्मचारियों की जानकारी भी पुलिस को नहीं दी जा रही थी। कुछ होटल निर्धारित समय के बाद भी खुली मिलीं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हंै कि निगम चुनाव और आचार संहिता के चलते शहर की सभी होटलों, लॉज व फार्म हाउस पर सतत चैकिंग कर वहां ठहरे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। कल रात विजय नगर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान शीतलनगर स्थित होटल आलीशान के मैनेजर राजा तोमर गौरव, होटल कोनॅक-इन के मैनेजर सिद्धार्थ श्रीवास्तव, होटल स्वंग स्टिंग के मैनेजर शेखर, होटल ब्ल्यू-इन के मैनेजर जय देसाई, होटल जय पैलेस के मैनेजर भरत लाल और होटल ब्रुकालिन के मैनेजर राकेश वंशकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि इन होटलों में ठहरने वाले 60 से ज्यादा ग्राहकों की जानकारी नहीं दी जा रही थी और न ही कर्मचारियों के बारे में सूचना दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved