अलीराजपुर। जोबट में कांग्रेस (Congress) के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया (Former Union Minister and Jhabua MLA Kantilal Bhuria) व उनके बेटे प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया (State Youth Congress President Dr. Vikrant Bhuria) पर जोबट थाने में अपहरण और लूट का मामला दर्ज हुआ है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे और समर्थकों की शिकायत पर ये बड़ी कार्रवाई हुई है।
कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे विक्रांत जोबट में आयोजित भगोरिया मेले में शामिल होकर वापस झाबुआ की जा रहे थे। तभी किसी ने उनके वाहन पर पत्थर फेंका। जिसके बाद भूरिया के समर्थकों ने मौके पर मौजूद आलीराजपुर के रहने वाले शख्स को पकड़ा। उसके साथ जमकर मारपीट भी की। उस युवक को भूरिया समर्थक अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। इस बीच पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे और उनके समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भूरिया समर्थकों से पकड़े युवक को छुड़ाने की बात की। इसी बीच जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया।
महेश पटेल ने आरोप लगाया कि घटना भाजपा के लोगों ने की और उनके समर्थक को पकड़ा गया। उसे अपहरण कर ले गए, जिसे उदयगढ़ से छुड़ाया गया। पटेल ने कहा कि उनके बेटे की सोने की चेन भी इस बीच लूट ली गई। जोबट थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो पक्षों मे विवाद हुआ जिसमें पहले आवेदन देने आए महेश पटेल के आवेदन पर कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया पर लूट और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved