• img-fluid

    अदाकारा श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज

  • January 28, 2022


    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में फिल्म अदाकारा श्वेता तिवारी (Actress Shweta Tiwari) द्वारा दिए गए विवादित बयान (Controversial Statement) पर उनके खिलाफ पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया (Case Registered) है। उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


    ज्ञात हो कि एक बेव सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी संवाद कर रही थी। अन्य तमाम कलाकारों के साथ मौजूद श्वेता तिवारी ने एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने भगवान और ब्रा का जिक्र किया, इस बयान को हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला माना गया है। हिंदू संगठनों ने तिवारी के इस बयान पर सख्त ऐतराज जताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।

    बिग बॉस की हिस्सा रही श्वेता तिवारी के इस बयान के बाद विरोध दर्ज कराया गया। राज्य के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान की निंदा करते हुए पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इसी दौरान एक शिकायत पर राजधानी की श्यामला हिल्स पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 295,ए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    ठगों के लिए चारागाह है बैतूल

    Fri Jan 28 , 2022
    बैतूल। आदिवासी बाहुल्य बैतूल (Tribal majority Betul) जिला शातिर लोगों और ठगों के लिए किसी चारागाह (pasture) से कम नहीं है। यहां की भोली-भाली जनता को आसानी से ठगा जा सकता है इसके प्रमाण पूर्व में भी कई मर्तबा मिल चुके हैं। ताजा मामले में एक शातिर ठग ने स्वयं को डॉ. जैन बताकर ज्वेलर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved